पूर्व सीएम की आर्मी अफसर बेटी करेंगी सैनिकों की सेवा, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान,

हरिद्वार। सैनिकों की भूमि उत्तराखंड में बच्चों-बच्चों में देशभक्ति का जज्बा कूट-कूट कर भरा है। उत्तराखंड के युवा हो या मातृ शक्ति देशसेवा करने के लिये सदैव तत्पर रहते है। ऐसे ही एक पूर्व मुख्यमंत्री हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी ने सेना में चिकित्सक बनकर देश के सैनिकों की सेवा करने में जुट गई है। पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी बेटी श्रेयशी निशंक के रूड़की के मिलिट्री अस्पताल पहुंचकर कंधों पर स्टार सजाये। बेटी को सेना की वर्दी में देखकर उनके पिता बेहद प्रसन्न नजर आ रहे है।
पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक राजनीति के साथ-साथ साहित्य के क्षेत्र में काफी रूचि रखते है। उनकी किताबे देश विदेश में प्रख्यात है। जबकि बड़ी बेटी आरूषि निशंक कला के क्षेत्र में पिता और देश का नाम गौरवान्वित कर रही है। वही छोटी बेटी डॉ श्रेयशी निशंक ने हिमालय मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की। जिसके बाद उन्होंने सैनिको की सेवा करने का मन बनाया और आर्मी को चुना। डॉ श्रेयशी निशंक की तैनाती रूड़की के मिलिट्री अस्पताल में हुई। जहां बिटिया के कंधों पर सितारे सजाने और आशीर्वाद देने खुद पिता व हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक पहुंचे। इस अवसर पर उनके पारिवारिक मित्र हरिद्वार सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जमदग्नि सहित कई पारिवारिक सदस्य उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *