हरिद्वार प्रेस क्लब अध्यक्ष बने जायसवाल, महामंत्री ललितेन्द्र नाथ, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान,

हरिद्वार। प्रेस क्लब हरिद्वार की वर्ष 2018-19 के कार्यकारिणी चुनाव में अध्यक्ष पद पर डॉ शिव शंकर जायसवाल व महामंत्री पद पद ललितेंद्र नाथ विजयी रहे है। जबकि महागठबंधन के सहयोग से 16 कार्यकारिणी सदस्यों ने चुनाव में जीत दर्ज की है। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुये। विपक्षी पत्रकार एयूजे के सदस्यों ने प्रेम और सदभाव से विजयी होने वाले प्रत्याशियों को अपनी शुभकामनायें दी है। निवार्चित अध्यक्ष डॉ शिवशंकर जायसवाल व महामंत्री ललितेंद्र नाथ ने सभी पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिये सभी को एक साथ लेकर कार्य करने का भरोसा दिया।

चुनाव अधिकारी देवेन्द्र शर्मा ने चुनाव परिणामों की घोषणा करते हुये बताया कि इस वर्ष के चुनाव मे अध्यक्ष पद के लिए डा. शिवशंकर जायसवाल तथा बृजेन्द्र हर्ष जबकि महासचिव पद के लिए ललितेन्द्रनाथ एवं कुमार दुष्यंत चुनाव मैदान मे थे। इसके अलावा 16 सदस्य कार्यकारिणी के लिए 30 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। शनिवार सुबह नौ बजे से दोपहर 2 बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से मतदान के बाद मतगणना की गई। अध्यक्ष पद के लिए डा. शिवशंकर जायसवाल को 76 मत मिले जबकि दूसरे नम्बर पर रहे बृजेन्द्र हर्ष को 60 मत मिले। इसी तरह महासचिव पद पर निर्वाचित ललितेन्द्र नाथ को 85 मत तथा दूसरे नम्बर पर रहे कुमार दुष्यंत को 51मत मिले। सहायक चुनाव अधिकारी सुर्यकांत बेलवाल ने बताया कि इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य के रूप मे नवीन पाण्डेय, मनोज रावत, महावीर नेगी, रामेश्वर शर्मा, अनिल चौधरी, नवीन चौहान, नरेश दीवान शैली, राजकुमार, तनुज वालिया, रोहित सिखौला, एम.एस.नवाज, ओउम गौतम फक्कड़, कुलभूषण शर्मा, निर्वाचित हुये।

सहायक चुनाव अधिकारी बेलवाल ने बताया कि इस बार के चुनाव में अध्यक्ष व महामंत्री पद के दो-दो प्रत्याशी जबकि कार्यकारिणी के लिए 30 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। बताया कि चुनाव सम्पन्न कराने मे निगरानी समिति के सदस्यों राजेन्द्र नाथ गोस्वामी, कुशलपाल सिंह चौहान ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा. शिवशंकर जायसवाल तथा महासचिव ललितेन्द्र नाथ को बड़ी संख्या मे पत्रकारों ने बधाई दी तथा प्रेस क्लब के विकास मे आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी। बधाई देने वालों मे वरिष्ठ पत्रकार प्रो. पी. एस.चौहान, आदेश त्यागी, डा. रजनी कांत शुक्ल, संजय आर्य, दीपक नौटियाल, श्रवण झा, प्रवीण झा, प्रदीप गर्ग, अविक्षित रमन, मुदित अग्रवाल, राजेश शर्मा, धर्मेन्द्र चौधरी, राहुल वर्मा, डा.हिमांशु द्विवेदी, त्रिलोक चन्द्र भटट्, बालकृष्ण शास्त्री, महेश पारीक, शिवा अग्रवाल, केपी चौहान, पंकज कौशिक, मेहताब आलम, दीपक नौटियाल, एहसान अंसारी, दीपक मोर्य, ज्ञान प्रकाश पांडेय, धर्मेंद्र चौधरी, रूपेश वालिया, तनवीर अली, लव शर्मा, राधिका नागरथ, अवधेश शिवपुरी, संदीप रावत, पुरूषोत्तम शर्मा सहित तमाम पत्रकारों ने अपनी शुभकामनायें दी है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *