कांवड़ मेला की सुरक्षा के लिए तीन बातों पर रहेगा हरिद्वार पुलिस का फोकस




नवीन चौहान.
कावंड मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए इस बार हरिद्वार पुलिस अपनी तैयारी में कोई कमी नहीं छोड़ रही है। एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने पिछले कांवड मेलों के दौरान आयी समस्याओं को फोकस करते हुए रणनीति तैयार करने के​ लिए कहा है।

एसएसपी डॉ योगेंद्र​ सिंह ने जनपद के पुलिस अधिकारियों और थानाध्यक्षों से कहा कि पिछले कांवड़ मेलों में आयी दिक्कतों को देखते हुए तीन बातों को लेकर विवाद की प्रबल संभावना बनती है। जिनमें एक्सीडेंट, डायवर्जन और साम्प्रदायिक कारण। इसीलिए इन पर विशेष फोकस कर पहले से ही तैयारी कर ली जाए।

एसएसपी ने बताया कैसे करें कंट्रोल:—
एक्सीडेन्ट के कारण- कांवड़ मेले के दौरान किसी कांवड़िये से किसी वाहन या व्यक्ति विशेष पर टक्कर लगने से दुर्घटना होने पर तत्काल निस्तारण न किये जाने पर बबाल की स्थित उत्पन्न हो जाती है जिसपर सम्बन्धित पुलिस बल को तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए जिससे की कांवडियों की भीड़ व भगदड़ से शान्ति व्यवस्था प्रभावित न हो पाये।

डायवर्जन के कारण– कांवडियों की अधिक भीड़ भाड़ को देखते हुए उन्हे डायवर्जन किये जाने हेतु बनायी गयी व्यवस्थाओं पर न चलते हुए कांवड़िये पुलिस बल से उलझने लगते है तथा जबदस्ती उसी मार्ग पर जाना चाहते है जिससे उक्त स्थान पर कावंडियों की भीड़ एकत्रित होना स्वाभाविक है, जिस हेतु उक्त प्वांइट पर पर्याप्त पुलिस बल मय बॉड़ी प्रोटेक्टर, मय केन सील्ड़ एंव अन्य उपकरणों सहित उक्त स्थानों पर 24 घण्टे नियुक्त रहगें।

साम्प्रदायिक कारणः– कावंड़ मेला हिन्दुओं का आस्था का मेला है, जिसमें छोटी–छोटी बातें बड़ा रुप ले सकती है। जिस हेतु प्रत्येक थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र में हर प्रकार से तैयारी के साथ रहना है। समस्त थाना प्रभारी यह सुनिश्चित कर लें कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर 100 मीटर के दायरे में कोई मांस–मदिरा की दुकाने नहीं लगनी चाहिए, अक्सर मांस की दुकानें देखी जाने पर शांति व्यवस्था प्रभावित होने की पूर्ण सम्भावना रहती है। जिस हेतु संवेदनशील स्थानों पर अनुभवी पुलिस बल को नियुक्त किया जाये। जिससे कि मौके पर किसी प्रकार की छोटी-छोटी कोई घटना होने पर तत्काल अपने विवेक का प्रयोग करते हुए उसका समाधान करवाया जाये।

एसएसपी द्वारा निम्न बातों का विशेष ध्यान रखते हुए कांवड़ मेले से पूर्व सम्पूर्ण व्यवस्था करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर स्वतन्त्र कुमार /पुलिस अधीक्षक अपराध हिमांशु वर्मा/अपर पुलिस अधीक्षक संचार विपिन कुमार/ समस्त क्षेत्राधिकारी/ समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/ प्रतिसार निरीक्षक संचार/ प्रतिसार निरीक्षक लाईन व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *