पूर्व राज्यमंत्री नेपाल सिंह कश्यप ने जताया केंद्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार





योगेश शर्मा
उत्तराखंड के पूर्व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त एवं अध्यक्ष जिला सहकारी मत्स्य विकास एवं विपणन फेडरेशन लिमिटेड हरिद्वार के द्वारा अपने कैंप कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड राज्य में हमारे फेडरेशन के द्वारा सबसे लंबी 75 किलोमीटर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।
उक्त यात्रा को आजादी के अमृत महोत्सव के परिपेक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के निर्देश के क्रम में निकाली गई। यात्रा का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हर घर तिरंगा अभियान को मजबूती प्रदान करना है। इसी के चलते उत्तराखंड राज्य की सबसे लंबी तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। नेपाल सिंह कश्यप ने बताया कि उनके द्वारा सभी जिलाधिकारियों को सहकारिता एवं प्रदेश स्तरीय व जिला संघ एवं सहकारी सोसायटी के अधीनस्थ कर्मचारी एवं पदाधिकारियों को उक्त के क्रम में जागरूकता करने का अनुरोध किया गया। यात्रा के दौरान हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्रवासियों को निशुल्क झंडा वितरण भी किया गया। इसी यात्रा को सफल बनाने में जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पांडे, एसएसपी एवं डीआईजी डॉ योगेंद्र सिंह रावत एवं स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ सभी समितियों एवं क्षेत्रवासियों का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद किया। इस अवसर पर बालेंद्र कश्यप अजय कश्यप धर्मेंद्र कश्यप अमित कुमार कपिल मेहरा अभिषेक चौहान सुधीर कुमार निरंजनपुर विजय पाल कश्यप पारस कश्यप पुष्पेंद्र सिंह डॉक्टर अर्जुन मनदीप आकाश कुमार कुलदीप हरेंद्र आदित्य मुकेश कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे रैली की सफलता को लेकर कश्यप समाज में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *