टंगने लगी दो हजार के नोट पर फूलों की माला, लोगों ने किये ये कमेंट




नवीन चौहान.
आरबीआई की घोषणा के साथ ही अब दो हजार रूपये गुलाबी नोट को लेकर तरह तरह के कमेंट आने लगे हैं। लोगों ने दो हजार के नोट पर फूलों की माला डालकर उसे श्रद्धांजलि भी देनी शुरू कर दी है। नोट को वापस लिये जाने की घोषणा के बाद ही सोशल मीडिया पर लोग इस पर तरह तरह के कमेंट भी करने लगे हैं।

पढ़िये क्या कर रहे लोग कमेंट:—
श्री श्री 2000
(08/11/2016 8pm-19/05/2023 7pm)

दुखी हृदय से सूचित किया जा रहा है कि हमारा प्रिय 2000 का नोट अपने बाल्यकाल (6 वर्ष 6 महीने 10 दिन 23 घंटे) में ही हमें छोड़ कर चला गया है। इस नटखट ने जन्म से ही सबका मन मोह लिया था। ये सबको बहुत प्रिय था।

शोक सभा 23/05/23 से 29/9/23 तक चलेगी। अंतिम संस्कार 30/9/23 वार शनिवार ठीक सांय 4 बजे आपके पास के बैंक में होना निश्चित हुआ है। ॐ शांति शांति शांति ॐ, शोकाकुल समाज: सभी 2 नंबरिए।

2000 के नोट लेकर आने वालों को क्वार्टर और हाफ़ नहीं दिया जायेगा
बोतल ही लेनी पड़ेगी 20 मई – 20 सितंबर

अभी ना जाओ छोड़कर
दिल अभी भरा नही
2016 मे तो आये हो
दिलो मे भी छाये हो
कभी तो कुछ कहा नही
कभी तो कुछ सुना नही
नही नही नही

जन्म 08 नवम्बर 2016
मृत्यु 30 सितम्बर 2023

मैं तो चला अपने नाना-नानी (1000, 500) के घर आपका अपना साथी 2000, आज तक आपने बड़े प्यार से रखा और मेरा ध्यान रखा। आपका प्यारा इन 6 सालों में मुझे बहुत मिला, मगर आम जनता से में धीरे-धीरे दूर होते जा रहा था मेरी उम्र मेरे भगवान मोदी जी ने शायद सिर्फ 6 साल ही लिखी थी आप सब चिंता ना करें मैं फिर आऊंगा आपके बीच नया रूप रंग नई पहचान लेकर, और देखते हैं अगले जन्म में मेरी उम्र और मेरी कीमत कितनी रहती है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *