सफेदपोशों के संरक्षण में क्रिकेट के सट्टे का कारोबार, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। क्रिकेट पर सट्टे का कारोबार तीर्थनगरी में बड़े पैमाने पर फल-फूल रहा है। क्रिकेट मैच पर सट्टे के कारोबार का कनखल काफी समय से गढ़ बना हुआ है। मैच के समय करोड़ों का सट्टा लगाया जाता है। बावजूद इसके पुलिस आज तक इस गैर कानूनी खेल पर रोक नहीं लगा पाई है। जिस स्थान पर सट्टे का कारोबार होता है वह थाने से चंद कदमों की दूरी पर है। सटटे का ये खेल सफेदपोशों के संरक्षण में संचालित हो रहा है। जिसके चलते कई परिवार बर्बादी के मुहाने पर पहुंच गये है।
सूत्र बताते हैं कि कनखल क्षेत्र में काफी समय से क्रिकेट मैच पर सट्टे का कारोबार बेरोकटोक चल रहा है। बताया जाता है कि कुख्यात सुनील राठी से संबंध रखने वाला एक प्रापर्टी डीलर इस कारोबार का सरगना था। उसके संरक्षण में इस धंधे को बेराकटोक संचालित किया जाता था। पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से धन के बल पर अच्छे संबंध होने के कारण इस प्रोपर्टी डीलर के हौंसले बुलंद थे। जेल जाने के बाद अब प्रापर्टी डीलर के गुर्गे इस कारोबार को बेरोकटोक अंजाम दे रहे हैं। दक्ष रोड व हनुमान गढ़ी स्थित एक अपार्टमेंट सट्टे के कारोबार के संचालन का प्रमुख केन्द्र बना हुआ है। यह अपार्टमेंट कनखल थाने से चंद कदमों की दूरी पर होने के बाद भी पुलिस इस गैर कानूनी खेल पर रोक नहीं लगा पाई। क्रिकेट मैचे में सट्टे की लत में कई परिवार अब तक तबाह हो चुके हैं। सट्टे में मोटी रकम मिलने के लालच में युवाओं को कारोबारी फंसाते हैं। एक बार लत लग जाने के बाद युवा सट्टे को छोड़ नहीं पाते और इस कारण परिवार के लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। सट्टे के सरगना के जेल में होने के बाद भी कारोबार बेरोकटोक जारी है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *