शराब के ठेके के पास की दुकानें बनी मयखाना, पीएम को पत्र, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। सड़क पर शराब का ठेका और उसके आसपास दुकानें मयखानों में तब्दील हो गई हैं। प्रशासन और पुलिस की कोई नजर इस ओर नहीं जा रही है। शराबी सड़क पर खुलेआम जाम से जाम टकरा रहे हैं। ये नजारा कहीं ओर का नहीं हरिद्वार के जगजीतपुर लक्सर मार्ग का है। ग्रामीणों के कई बार विरोध करने के बावजूद भी प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली है। आखिरकार ग्रामीणों ने अपनी आवाज को बुलंद करते हुये देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजा है। इस पत्र पर ठेके से चंद कदमों की दूरी पर संचालित स्कूलों के प्रधानाचार्य ने हस्ताक्षर किये हैं। इसके अलावा स्थानीय लोगों के हस्ताक्षर मौजूद हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे गये पत्र में शिकायतकर्ताओं ने शराब के ठेके को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग की है। इस पत्र में बताया गया है कि ग्राम जगजीतपुर में अंग्रेजी शराब की दुकान आबादी से दूर हुआ करती थी। लेकिन रसूखदारों के प्रभाव में आकर घनी आबादी के बीच में मुख्य सड़क पर अंग्रेजी व देशी शराब की दुकान खोल दी गई। इस आबादी क्षेत्र में करीब 15 हजार बच्चे विभिन्न शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण करते हैं। स्कूलों के वाहन ठेके के पास जाम में फंसते हैं जिससे बच्चों की नजर शराब खरीदने वाले और शराब पीकर अभद्रता करने वाले लोगों पर पड़ती है। इससे बच्चों पर कुप्रभाव पड़ रहा है। इसी के साथ सड़क पर दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं और ठेके के आसपास अंडे और मांस की बिक्री करने वाले लोगों ने दुकानें खोल ली हैं। इस क्षेत्र में कुंभ मेला भी सम्पन्न होता है। क्षेत्र के प्रधान, गणमान्य नागरिकों, आश्रम संचालकों, स्कूल प्रबंधकों, स्थानीय विधायक ने कई बार सरकार व जिला प्रशासन का इस समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करवाया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। क्षेत्र के सभी गणमान्य नागरिकों ने पीएम मोदी से गुजारिश की है कि जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उचित कार्रवाई की जाए। पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में महर्षि विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य, मातृ आंचल कन्या विद्यापीठ, डिवाईन लाईट स्कूल, सिलिबिया इंण्टर नेशनल स्कूल, एसएन पब्लिक स्कूल, शिवडेल स्कूल, एचिवर्स होम, डीएवी पब्लिक स्कूल, बचपन प्ले स्कूल समेत क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, आश्रम संचालक व गणमान्य ग्रामीण प्रमुख हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *