नवीन चौहान, हरिद्वार। बुलट पर सवार गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के छात्र की सोमवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जबकि उसका दोस्त एक छात्र घायल हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जबकि घायल छात्र को उपचार के लिए भिजवाया। घटना ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की है।
सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे दो दोस्त बुलट व बाईक पर सवार होकर जा रहे थे। तभी जुर्स कंट्री के समीप दोनों आपस में टकरा गए। आपस में टकरा जाने के कारण बुलट सवार छात्र नीचे गिर गया। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने छात्र को कुचल दिया। जिस कारण छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने छात्र के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जबकि घायल छात्र को उपचार के लिए चिकित्सालय भिजवाया। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। मृतक छात्र का नाम सचिन पुत्र साहब सिंह निवासी राजा गार्डन, जगजीतपुर कनखल बताया गया है। मृतक छात्र गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष का छात्र था।