बाइक चोरी के मामलों में हरिद्वार पुलिस ने दबोचे तीन अभियुक्त




नवीन चौहान.
हरिद्वार पुलिस ने चोरी की बाइक समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। ये बाइक कांवड़ मेले के दौरान चोरी हुई थी। इनकी रिपोर्ट कोतवाली गंगनहर में दर्ज करायी गई थी।

कोतवाली गंगनहर में दिनांक 01/08/23 को हथियाथल ताशीपुर मंगलौर निवासी संजीव कुमार शर्मा ने भार्गव नर्सिंग होम रुड़की से खुद की मोटरसाइकिल चोरी होने के संबंध में उत्तराखंड पुलिस ऐप के माध्यम से E- FIR दर्ज कराई गई थी। जिसकी आधार पर कोतवाली गंगनहर को मु0अ0सं0 440/23 धारा 379 आईपीसी दर्ज की गई।

वहीं दूसरे मामले में 17/08/23 को फरीदाबाद हरियाणा निवासी धर्मेंद्र ने कांवड़ मेले के दौरान पंजाबी ढाबा रुड़की के पास से उनकी बाइक चोरी होने के संबंध में कोतवाली गंगनहर पर मुकदमा दर्ज कराया गया था।

जिस पर कार्यवाही करते हुए कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा रहीमपुर फाटक से पहले सर्वज्ञ तिराहे से अभियुक्त प्रणव व रोहित को भार्गव नर्सिंग होम रुड़की से चुराई गई बाइक के साथ दबोचा गया साथ ही लाढरदेवा तिराहा से अभियुक्त प्रवीण को पंजाबी ढाबा रुड़की के पास से चुराई गई बाइक के साथ दबोचा गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1- प्रणव पुत्र सुभाष चन्द्र निवासी ग्राम धनौरी थाना पिरान कलियर जिला हरिद्वार
2- रोहित पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम लिब्बरहेड़ी थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार
3- प्रवीण पुत्र सुधीर धीमान निवासी ग्राम लिब्बरहेडी थाना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार

बरामदगी का विवरणः-
1- एक बाइक हीरो स्पलेण्डर
2- एक बाइक स्पलैन्डर प्लस

पुलिस टीम का विवरणः-
1- उ0नि0 शैलेन्द्र ममगांई
2- उ0नि0 सुनील रमोला
3- हे0का0 365 अमित शर्मा
4- हेoकाo 261 युनुस बेग
5- काo 78 विनोद डोभाल



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *