Haridwar Police रात को बेइमान सुबह ईमानदार, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान  

हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस रात को बेइमान और सुबह सूर्य भगवान के दर्शनों के बाद ईमानदार नजर आते है। ग्रामीण क्षेत्रों की पुलिस रात्रि में खनन वाहनों से ओवर लोडिंग के नाम पर जमकर अवैध वसूली करती है। थानों में रात्रि गश्त पर तैनात कांस्टेबल और होमगार्ड् टैक्ट्रर और ट्रक चालकों से 100 और 50 के नोट की पत्ती लेते है। अगर चालक देने से इंकार कर देता है तो उसे भद्दी भद्दी गालियां देकर वाहन सीज करने की धमकी दी जाती है। अवैध वसूली का ये खेल रात्रि 10 बजे के बाद से शुरू होता है और तड़के भोल बेला तक चलता है। वाहन चालक भी पुलिसकर्मियों की इस अवैध वसूली को अपने किराये में शामिल कर ग्राहक से ही वसूलते है। कुल मिलाकर कहें तो पुलिसकर्मियों की अवैध वसूली का खर्च आम जनता को उठाना पड़ रहा है।
एक टैक्ट्रर चालक ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि हरिद्वार पुलिस दिन के उजाले में जितनी ईमानदार दिखाई देती है। रात्रि में उनके चेहरे बदल जाते है। सुबह मित्रता सेवा और सुरक्षा का भाव दिखाने वाली पुलिस रात्रि में चालकों को वाहन सीज करने खौफ दिखाती है। उन्होंने बताया कि वाहन में ओवरलोडिंग रखना मजबूरी है। इस मजबूरी का पुलिसकर्मी जमकर फायदा उठाते है। रात्रि में वाहनों की चेकिंग के नाम पर पैंसा वसूलते है। उसने कहा कि सड़कों पर रोज वाहन लेकर निकलना है। पुलिसकर्मियों से उलझना ठीक नहीं है। ऐसे में पुलिसकर्मियों से प्रार्थना कर कभी 100 तो कभी 50 का नोट थमा देते है। आपकी जानकारी के लिये बता दे कि पुलिसकर्मी के कांस्टेबल और होमगार्ड् खुद अपने हाथों से पैंसा लेते है। हालांकि एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने कई पुलिसकर्मियों को अवैध वसूली करने के आरोप में निलंबित किया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच बैठा रखी है। एसएसपी साहब के तमाम सख्ज एक्शन के बाद भी अवैध वसूली का खेल बदस्तूर जारी है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *