हरिद्वार प्रेस क्लब ने अपने साथी जेडए सलमानी को आन लाइन श्रद्धांजलि दी




गगन नामदेव
हरिद्वार प्रेस क्लब ने वरिष्ठ पत्रकार जुल्फिकार अली सलमानी के निधन पर सभी पत्रकारों ने नम आंखों ने अपने साथी को  श्रद्धांजलि देते हुए संवेदनाएं व्यक्त की। दैनिक जागरण में लंबे अरसे से जुड़े रहे जेडए सलमानी का निधन बीमारी के चलते हुआ। खराब स्वास्थ्य के बावजूद आखिरी वक्त तक पत्रकारिता करना और खबरों से जुड़े रहना आज के युवा पत्रकारों के लिए एक नजीर बन गया है।
हरिद्वार प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा और महामंत्री महेश पारीक ने वरिष्ठ पत्रकार जुल्फिकार अली सलमानी के निधन पर आन लाइन शोक सभा का आयोजन किया। जिसके बाद प्रेस क्लब से जुड़े तमाम पत्रकार साथियों ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। दैनिक जागरण के प्रभारी अनूप कुमान ने कहा कि जेडए सलमानी अपनी लगन, मेहनत और इन सबसे बढ़कर अपने सहृदय व्यवहार से पत्रकारिता के क्षेत्र में हरिद्वार के अंदर अपनी अलग पहचान बनाई थी। सीमित संसाधनों और व्यवस्थाओं के बीच रहते हुए क्राइम रिपोर्टिंग में अपने आप को स्थापित किया। उनके संबंध उच्चतम अधिकारियों से लेकर निचले कर्मचारियों तक सभी से एक समान थे। सहृदय और मृदुभाषी सलमानी का सरल व्यक्तित्व के साथ-साथ विशाल हृदय के स्वामी भी थे। सलमानी का इस तरह चले जाना बहुत कष्टकारी है। वरिष्ठ पत्रकार कौशल सिखौला ने कहा कि वे सच्चे इंसान थे। उनकी अचानक यूं चले जाना एक अपूणीय क्षति है। हरिद्वार की पत्रकारिता के इतिहास में सलमानी जी की लेखनी और सादगी सदैव स्मणीय रहेंगे। व्हाटसअप पर आयोजित की गई इस शोक सभा में समस्त पत्रकारों ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा ने सभी साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शोक सभा का ऑनलाइन आयोजन करने का यह प्रयोग था। जिस गंभीरता से क्लब के सभी सम्मानित साथियों ने इस मुहिम से जुड़ कर मरहूम जेड ए सलमानी साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित किए आप सभी का हृदय से आभार। उन्होंने कहा कि हरिद्वार की पत्रकारिता में सलमानी जी का अलग ही मुकाम था उनके द्वारा की गई पत्रकारिता नई पीढ़ी के पत्रकारों का हमेशा मार्गदर्शन करती रहेगी इन्हीं शब्दों के साथ सलमानी जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि। श्रद्वासुमन अर्पित करने वालों में वरिष्ठ पत्रकार प्रो पीएस चौहान, प्रो शिव शंकर जायसवाल,रजनीकांत शुक्ल, मुदित अग्रवाल, प्रवीण झा, अमित शर्मा, अविक्षित रमन,सुनील पांडेय,नरेश दीवान शैली,कुलभूषण शर्मा,शिवा अग्रवाल,रामेश्वर गौड,बालकृष्ण शास्त्री,विवेक शर्मा,नवीन चौहान, आदेश त्यागी,सागर जोशी,अश्वनी अरोड़ा,नरेश गुप्ता,लव शर्मा,राजेंद्र नाथ गोस्वामी,सूर्यकांत बेलवाल, सुदेश आर्य,नवीन पांडे,मेहताब आलम,चंद्रशेखर जोशी,रामेश्वर शर्मा,धर्मेंद्र चौधरी,दीपक नौटियाल,मनोज रावत,राजकुमार शर्मा,मनोज सोही,जयपाल, आफताब खान,मनोज खन्ना,देवेंद्र शर्मा,स्वरूप पुरी,दीपक मिश्रा,श्रवण श्रा,सुनील मिश्रा,राजीव तुंबडिया,संजय आर्य,बृजपाल सिंह,विकास चौहान,संजीव शर्मा,अंशुल श्रीकुंज,शहनवाज, संजय चौहान,सुभाष कपिल, आशीष मिश्रा,कुमार दुष्यंत,संजय रावल,वेद प्रकाश चौहान,श्रव्ण अरोड़ा,गगनदीप दत्त, कुशलपाल चौहान,रोहित सिखौला, राहुल वर्मा,तनुज वालिया,ललितेंद्र नाथ,आशु शर्मा समेत कई पत्रकार शामिल हुए।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *