उत्तराखंड पुलिस ने कायम की मानवीयता की मिशाल, अब कोरोना योद्धाओं के सम्मान की बारी




गगन नामदेव
कोरोना की जंग में जान जोखिम में डालकर दूसरों मनुष्यों की रक्षा करने वाले खाकी के जवानों और समाजसेवियों को पुलिस मुख्यालय की ओर से सम्मानित करने की अनूठी पहल की है। जिससे पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ेगा और शरीर में नई ऊर्जा का संचार होगा। पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था,अशोक कुमार ने कोरोना योद्वाओं को सम्मानित करने की जानकारी दी है।
बताते चले कि पूरे देश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप है। कोरोना कोविड—19 एक जानलेवा संक्रमण है। जिसकी चपेट में आने से मनुष्य का जीवन खतरे में पड़ सकता है। कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए केंद्र सरकार ने पूरे भारत में करीब एक माह से लॉक डाउन किया हुआ है। जिसके चलते उत्तराखंड में भी लॉक डाउन प्रभावी तरीके से लागू है। इस लॉक डाउन की स्थिति में उत्तराखंड पुलिस के जवानों ने सड़कों पर उतरकर मित्रता, सेवा और सुरक्षा के स्लोगल को चरितार्थ किया। पुलिस ने अपनी जिंदगी की परवाह किए ​हुए बिना बेसहारा लोगों को रहने, खाने और राशन की व्यवस्था कराई। मरीजों को अस्पताल पहुंचाया और भूखों को खाने खिलाने का कार्य किया। ये तमाम कार्य अनवरत जारी है। उत्तराखंड पुलिस ने मानवीयता की एक मिशाल कायम की। पुलिस के आचरण से जनता के मन में उनके प्रति आदर और सम्मान का भाव जाग्रत हुआ है। ऐसे ही उल्लेखनीय कार्य करने वाले उत्तराखंड पुलिस के जवानों को कोरोना योद्वा सम्मान से नवाजे जाने की तैयारी पुलिस मुख्यालय ने शुरू की है। अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा रात-दिन एवं कड़ी मेहन्त से अपनी ड्यूटी का निर्वहन किया जा रहा है, जिससे ऐसे पुलिसकर्मियों के उत्साहवर्धन हेतु उन्हें सम्मानित किये जाने का निर्णय लिया गया है। जिसके अन्तर्गत समस्त जनपद प्रभारियों को कोरोना ड्यूटी में नियुक्त एक पुलिसकर्मी तथा उल्लेखनीय कार्य करने हेतु जनता के एक व्यक्ति को कोरोना वाॅरियर्स के रूप में प्रतिदिन सम्मानित किये जाने हेतु निर्देशित किया है। साथ ही इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों की सूची भी मांगी गयी है, जिन्हें 15 अगस्त, 2020 के अवसर पर सम्मानित किये जाने पर विचार किया जाएगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *