कांवड़ियों के साथ पुलिस कर्मी रखे नम्रता का व्यवहार- कप्तान




हरिद्वार। आईटीबीपी के जवान के असहले से गोली चलने से एक कांवड़िये की मौत के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार वीके ने सभी पुलिस के जवानों को आचरण में नरमी बरतने के आदेश दिये है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा और व्यवस्था के नाम पर किसी से भी अभद्रता नहीं होनी चाहिये। स्थानीय जनता और कांवड़ियों के साथ नम्र व्यवहार के साथ समझाकर व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाया जाये। किसी स्थान पर कोताही होने पर बख्शा नहीं जायेगा।
कांवड़ मेला अपने चरम की ओर अग्रसरित हो रहा था। देश के विभिन्न राज्यों से कांवड़ियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। शिवभक्तों की बढ़ती भीड़ के साथ ही पुलिस प्रशासन अपनी रणनीति में फेरबदल कर रहा है। इसी व्यवस्था के बीच सर्वानंद घाट पर आईटीबीपी के जवान के असहले से चली गोली से कांवड़िये की मौत के बाद पुलिस कप्तान ने रविवार को पुलिस और सहयोगी कंपनियों के अधिकारियों और जवानों की मीटिंग ली। सभी को व्यवहार में नरमी बरतने के आदेश दिये। किसी स्थान पर भी किसी व्यक्ति से कोई बदतमीजी नहीं की जाये। कांवड़ियों को उत्तेजित नहीं किया जाये। पुलिस और जवान मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिये अपने सहनशीलता और विवेक का इस्तेमाल करते हुये शांतिपूर्ण तरीके से व्यवस्था को बनाने में सहयोग करे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *