उत्तराखंड के हेल्थ डीजी, डीएम, डीएसओ को कोरोना होने पर प्रशासन में हड़कंप




जोगेंद्र मावी
कोरोना संक्रमण फैलने के आंकड़ों में भले ही कमी होने का दावा किया जा रहा हो, लेकिन लगातार मामले आ रहे हैं। अब उत्तराखंड के स्वास्थ्य महानिदेशक डा अमिता उप्रेती के साथ बागेश्वर के डीएम विनीत कुमार, सीडीओ के अलावा हरिद्वार के डीएसओ केके अग्रवाल को भी कोरोना हो गया है। हालांकि उत्तराखंड की राज्यपाल बैबी रानी मौर्य स्वस्थ होकर काम पर लौट गई हैं।
कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। आमजन के साथ मंत्री, अधिकारियों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। उत्तराखंड में राज्यपाल बैबी रानी मौर्य भी कोरोना से संक्रमित रह चुकी हैं। भाजपा के विधायक सुरेंद्र सिंह जीना की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है। इसके अलावा कई दिग्गज हस्तियों का जीवन भी कोरोना ने लील लिया है। अब प्रदेश के स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ अमिता उप्रेती भी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं। दो दिन पहले बागेश्वर के डीएम विनीत कुमार, सीडीओ भी कोरोना वायरस के शिकार हो चुके हैं। अब कोरोना से हरिद्वार के जिला आपूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल पीड़ित हो गए हैं। विभाग में तो कार्य शुरू हो गया है, लेकिन फिलहाल वे घर पर होम आईसोलेट हो गए हैं। उनकी तबियत में कोई सुधार नहीं है। सीएमओ डा एसके झा ने बताया कि कोरोना संक्रमित डीएसओ के स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *