नवीन चौहान.
दिल्ली पब्लिक स्कूल, रानीपुर में 27.7.2023 को सी0बी0एस0ई0 (सीईओ) देहरादून द्वारा हरिद्वार एवं रूड़की के सीबीएसई विद्यालयों के शिक्षकों के लिए क्रिटिकल थिंककिंग (शिक्षा में समालोचनात्मक एवं रचनात्मक विचारधारा) विषय पर दो दिवसीय ‘कैपिसिटी बिल्डिंग कार्यशाला’ का आयोजन किया गया। कार्यशाला के पहले दिन मुख्य वक्ता एवं डीपीएस रानीपुर के प्रधानाचार्य डॉ0 अनुपम जग्गा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में डॉ0 अनुपम जग्गा ने सभी आगन्तुक शिक्षकों का स्वागत करते हुए शिक्षा में समालोचनात्मक एवं रचनात्मक विचारधारा पर प्रकाश डालते हुए निम्नलिखित बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की तथा उपस्थित प्रतिभागियों मार्गदर्शन करते हुए उनके प्रश्नों का निवारण किया।

विचारधाराओं का मार्गीय वर्गीकरण
ब्लूम्स टैक्सोनाॅमी बनाम वैब्स डैप्थ आफ नाॅलेज
बिडिंग ब्लाॅक्स आफ लाॅजिकल रीजनिंग,
क्रिटिकल बिडिंग ब्लाॅक्स आफ प्रॉब्लम साॅल्विंग
शिक्षण में क्रिटिकल थिंककिंग का समायोजन

कार्यशाला के पहले दिन मुख्य वक्ता डाॅ0 अनुपम जग्गा के साथ डीपीएस रानीपुर से आरती बाटला एवं नीलम भट्ट ने भी सम्बंधित विषय पर अपनी प्रस्तुतिया प्रदान की। इस दो दिवसीय कार्यशाला में हरिद्वार रूड़की के विद्यालयों से आए 50 से अधिक शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं।

- दिल्ली में आरोग्य मंथन कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड को मिले दो पुरस्कार
- मनसा देवी मार्ग और हिल बाइपास के भू-कटाव को लेकर सचिव आपदा प्रबंधन के साथ बैठक
- मुख्यमंत्री के सचिव सुरेंद्र नारायण पाण्डे ने अधिकारियों को दिये ये निर्देश
- हरिद्वार में 1 अक्टूबर से शुरू होगा उप खनिज चुगान का कार्य
- अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने विधानसभा क्षेत्र के कार्यों की समीक्षा की