अटल जी की जयंती पर कवि सम्मेलन, सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक हुए शामिल




नवीन चौहान.
रानीपुर विधानसभा के ज्वालापुर में हरिद्वार सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने पूर्व पीएम भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती की संध्या पर कवि सम्मेलन (कविता संगोष्ठी) में कहा, “अटलजी जिस भी पद पर रहे, उन्होंने हमेशा मूल्य आधारित राजनीति का अभ्यास किया और उल्लेख किया कि ‘मूल्यहीन राजनीति मौत का फंदा है’।” कार्यक्रम रानीपुर विधानसभा के ज्वालापुर के मालवीय धाम में आयोजित किया गया था।

उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने देश को विकास की नई अवधारणा दी थी, स्वर्णिम चतुर्भुज योजना उन्हीं की देन थी। भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार जी ने कहा कि अटलजी द्वारा लिया गया संकल्प आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा हो रहा है। कोरोना काल में पूरा देश और दुनिया देख रही है कि काम हो रहा है और सरकार की योजनाओं के माध्यम से करोडो बुजुर्गों और विकलांग परिवारों को पेंशन दी जा रही है।

रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी राजनीतिक शुचिता का बड़ा उदाहरण हैं जिन्होंने कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया और सदैव राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत अनेक पत्र-पत्रिकाओं का संपादन किया हमें अटल जी के आदर्शो पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।

कवि सम्मेलन में प्रमुख रूप से प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी शैलेंद्र सिंह बिष्ट, जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, संजय चतुर्वेदी, जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा, आशु चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा राकेश गिरि, पूर्व जिला अध्यक्ष जयपाल चौहान, ओमप्रकाश जमदग्नि, मंडल अध्यक्ष आशुतोष चक्रपाणि, नागेंद्र राणा, अमरीश शर्मा सहित राष्ट्रीय कवि अमित शर्मा, ज्वाला प्रसाद शांडिल्य, सुश्री कंचन प्रभा गौतम, महेंद्र माही, शशि रंजन, अरविंद दुबे, भूदत्त शर्मा, डॉ मीरा भारद्वाज, आशीष कुमार झा, अभिनंदन गुप्ता, मदन सिंह यादव, अरुण कुमार पाठक, सुभाष मलिक, सुशील त्यागी आदि कवि उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *