हरिद्वार के बाजार में कई दुकाने खुली, दुकानदारों में भ्रम की स्थिति




नवीन चौहान
लॉक डाउन—2 में पूरा भारत बंद है। जबकि कुछ जरूरी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को केंद्र सरकार ने सर्शत खोलने की अनुमति दी है। इसी क्रम में करीब एक माह से हरिद्वार की भी सभी दुकाने और मॉल व व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद है। लेकिन शनिवार की सुबह कुछ दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान खोल दिये। हालांकि हरिद्वार रेड जोन में है। जहां कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या सात है। ऐसे में हरिद्वार के बाजार को खोलने को लेकर जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर की ओर से कोई आधिकारिक आदेश जारी नही किया गया है। ना ही राज्य सरकार की ओर से बाजार खोलने का ऐसा कोई आदेश जारी किया गया है। ऐसे में सोशल मीडिया पर बाजार खोलने को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। उनके बाद से हरिद्वार के तमाम दुकानदार परेशान है। जबकि कुछ दुकानदार अपने प्रतिष्ठान खोल चुके है। जिलाधिकारी सी रविशंकर से बाजार खोले जाने को लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान नही आया है। जिलाधिकारी बाजार खोलने को लेकर स्थिति स्पष्ट करेंगे हम अपने पाठकों को बता देंगे। हरिद्वार के दुकानदार बाजार खोलने की अनुमति को लेकर मीडिया से जानकारी जुटा रहे है। लेकिन मीडिया कुछ भी कहने की स्थिति में नही है। जिलाधिकारी सी रविशंकर वीडियो क्रांफेसिंग में है। जिसके बाद वह आधिकारिक बयान जारी करेंगे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *