सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह बोले जो प्रतिष्ठान खोलेंगा होगा मुकदमा




सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह सख्त लहजे में बोले बाजार खोलने के भ्रामक संदेश का ना करो प्रचार
नवीन चौहान
हरिद्वार के बाजार खोले जाने को लेकर भ्रामक संदेश पर सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने व्यापारी संगठनों से दुकान ना खोलने की अपील की है। इसके अलावा सख्त लहजे में कहा कि अगर कोई लॉक डाउन—2 का उल्लघंन करेंगा तो वैधानिक कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी महोदय के आदेश पर जिन दुकानों को खोलने के आदेश जारी किए गए है। सिर्फ वही दुकाने नियमानुसार खुलेगी।
लॉक डाउन—2 में पूरा भारत बंद है। जबकि कुछ जरूरी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को केंद्र सरकार ने सर्शत खोलने की अनुमति दी है। इसी क्रम में करीब एक माह से हरिद्वार की भी सभी दुकाने और मॉल व व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद है। लेकिन शनिवार की सुबह कुछ दुकानदारों को सोशल मीडिया पर एक प्रतिष्ठान खोलने के एक संदेश के बाद भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई। कुछ दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान खोल दिये। जिसकी जानकारी पुलिस को लगी तो वह दुकानों को बंद कराने पहुंच गई। पुलिस ने दुकानदारों को दुकान ना खोलने की चेतावनी दी। हालांकि हरिद्वार रेड जोन में है। जहां कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या सात है। हरिद्वार के बाजार खोलने को लेकर जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर की ओर से कोई आधिकारिक आदेश भी जारी नही हुआ है। ना ही राज्य सरकार की ओर से बाजार खोलने का ऐसा कोई आदेश जारी किया गया है। ऐसे में सोशल मीडिया पर बाजार खोलने को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। उनके बाद से हरिद्वार के तमाम दुकानदार परेशान है। जब कुछ व्यापारी नेताओं ने सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह से बात की तो उन्होंने साफ शब्दों में लॉक​ डाउन का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जो दुकान खोलेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी महोदय के आदेशों का पालन सभी को करना होगा। बताते चले कि हरिद्वार पुलिस कोरोना संक्रमण से जनता को सुरक्षित बचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। पुलिस अपनी जान ​जोखिम में डालकर जनता के लिए कार्य कर रही है। लॉक डाउन का सख्ती से पालन करा रही है। ऐसे में एक भ्रामक संदेश का प्रचार पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन रहा है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *