प्रेमिका के कमरे पर हुई मुलाकात और पुलिस ने दबोचे तीन बदमाश




अक्षिता रावत
प्रेमिका के कमरे में हुई एक मुलाकात लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का इतिहास लिख गई। ठगी के अनोखे अंदाज से टायर बेचने वाले तमाम दुकानदार अचंभित हो गए। दुकानदार परेशान हो उठे। पीड़ित की समस्याओं से थाने की पुलिस भी हैरान हो गई। पीड़ित दुकानदारों ने एसएसपी उधमसिंह नगर मंजूनाथ टीसी से ठगों से निजात दिलाने की गुहार लगाई। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और अपराधी सलाखों के पीछे पहुंच गए। पुलिस ने तीनों बदमाशों को दबोच लिया और लाखों की कीमत के टायर बरामद कर​ लिए है। पुलिस की इस कामयाबी के पीछे उधमसिंह नगर के एसएसपी का कुशल मार्गदर्शन रहा तो पुलिस को जनता की ओर से सराहना मिली।
एसएसपी उधमसिंह नगर ने तीनों बदमाशों की गिरफ्तारी और ठगी करने के तरीके का खुलासा किया। एसएसपी ने बताया कि 08/05/2023 को मौहम्मद जावेद पुत्र रफीक अहमद निवासी सिरीलीला थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंहनगर ने एक प्रार्थना पत्र बाबत दिनांक 28/04/2023 को 12.50 बजे मेरी दुकान स्थिति एचपी पेट्रोल पम्प बरेली रोड के सामने सिरौलीकला से राहुल शर्मा व सुलेमान नामक व्यक्ति षडयन्त्र रचकर, धोखाधड़ी कर फर्जी खाता नम्बर देकर RTGS करने की बात बताकर अपोलो कंपनी के 06 नये टायर हड़प कर ले गये। रूपये मांगने पर नहीं दिये अपना नम्बर भी बन्द कर दिया। जिनका कोई अता— पता नहीं चल रहा था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने छानबीन की तो पता चला कि कुछ व्यक्ति नाम बदल-बदल कर अलग अलग दुकानों से इसी तरह टायर ले जाकर उन्हे औने पौने दामो में बेच देते है। ट्रक मालिकों का गठन किया गया एवं अभिगण तलाश यह पता चला कि
राहुल शर्मा व सुलेमान उर्फ सलमान नामक को बेच देते है इस गिरोह में माल के बिकवाने वाला इनका तीसरा साथी मनोज गावा है जो आगे टायरों की सप्लाई और ब्रिकी करवाता है।
इसी गिरोह द्वारा 24-03-2023 को दरऊ चौक थाना किच्छा व दिनांक 15-04-2023 को बगवाड़ा भट्टा रुद्रपुर के पास दुकानदारों से इसी तरह ठगी की है। उक्त गिरोह के विरूद्ध थाना पुलभट्टा
थाना किच्छा,थाना रूद्रपुर मे अभियोग पंजीकृत है। उक्त थानों से सम्पर्क करने पर इस बात की पुष्टि हुयी।
रात्रि उक्त गिरोह की गिरफ्तारी व बरामगी मे लगी टीम ने तीन पानी तिराहे के पास मुखबिर की सूचना मिलने पर मलिक कालोनी में तस्लीम खान के खाली प्लाट से थाना पुलभट्टा से गये 06 टायर अपोलो कम्पनी,थाना किच्छा से गये 06 टावर सीएट कम्पनी व थाना रूद्रपुर से गये 04 छोटे टायर सीएट कम्पनी के कुल तीनों घटनाओं के 16 टायर कीमत लगभग 08 लाख रूपये बरामद किये तथा घटना स्थल से ही
तीनों अभिगण क्रमशः
1- राहुल शर्मा पुत्र राजेन्द्र शर्मा निवासी गली नं09 रामपुर रोड सरगम टाकीज के पास थाना हल्दानी जिला नैनीताल हाल निवासी आवास विकास रूद्रपुर
2-सलमान उर्फ सुलेमान निवासी- बघौरी सितारगंज थाना सितारंगंज जिला उधमसिंनगर
3- मनोज गावा पुत्र केवल सिंह निवासी भैसिया गदरपुर जिला उधमसिंनगर हाल दुकानदार ग्रीन रेफ्रजिरेशन आर आर क्वाटर भगत सिंह चौक रूद्रपुर को गिरफ्तार किया गया।
अभिकगणों के पास से कुल 06 ATM कार्ड बरामद हुए है इनके द्वारा रूद्रपुर, किच्छा, पुलभट्टा के अलावा हल्द्वानी व उसके आस पास के स्थानो में अन्य घटनाएं करना भी कबूला है। मनोज गावा की भगत सिंह चौक पर एसी रिपेयर की दुकान है सलमान उर्फ सुलेमान उसके यहाँ काम करता था राहुल शर्मा अपना परिवार छोडकर आवास विकास रुद्रपर में एक महिला के साथ लिव-इन में रहता है तथा नशा करने का आदि है। उसी महिला के घर एक कार्यक्रम में राहुल शर्मा व सलमान की मुलाकात हुयी। उसके बाद ही इन्होंने मिलकर फरवरी 2023 यह काम शुरू कर दिया।
राहुल शर्मा और सलमान ठगी कर टायर लाते है। मनोज गावा उन टायरों को आगे विकवाता है। दिनांक 15-04- 2023 को बगवाड़ा भट्टा रुद्रपुर से योगेश कुमार खुराना से 04 टायर छोटे उगकर ले जाना तथा दिनांक 28-04-2023 को एचपी पेट्रोल पम्प पुलभट्टा के पास से 06 टायर उगकर ले जाना तथा दिनांक 24-032023 को दरऊ चौक स्थित नूर टायर से 06 टायर नाम बदलकर ठग कर ले जाना की बात कबूली। अभि राहुल शर्मा उपरोक्त पूर्व में थाना हल्दानी से 138 NIACT के मामले में जेल जा चुका है। स्थानीय
————————————————
नाम पता अभियुक्त –
1-राहुल शर्मा उर्फ बादाम सिंह उर्फ वैभव पुत्र राजेन्द्र शर्मा निवासी गली न09 रामपुर रोड सरगम टाकीज के पास थाना हल्दानी जिला नैनीताल हाल निवासी आवास विकास रूद्रपुर
2- सलमान उर्फ सुलैमान निवासी- बघौरी सितारगंज थाना सितारंगंज जिला उधमसिंनगर
3-मनोज गावा पुत्र केवल सिंह निवासी-भैसिया गदरपुर जिला उधमसिंनगर हाल दुकानदार ग्रीन रेफ्रजिरेशन आर आर क्वार्टर भगत सिंह चौक रुद्रपुर।
बरामद माल-
1.12 टायर अपोलो कंपनी: कीमत करीब 7 लाख 50 हजार
2.04 टायर सीएट कंपनी: छोटे कीमत करीब 50 हजार रूपये
अपराधिक इतिहास – अभियुक्त गण
राहुल शर्मा, सलमान उर्फ सुलेमान, मनोज गावा
1-FIR-92/2023 U/S-120B/420/406/411 IPC थाना पुलभट्टा
2- FIR-157/2023 U/S-419/420 IPC थाना किच्छा ।
3- FIR 264/2023 U/S 406/411 IPC थाना रूद्रपुर।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *