जिलाधिकारी सी रविशंकर के निर्देश पर खाद, बीज की दुकानों पर छापेमारी से मचा हड़कंप, 59 सैंपल भरे




नवीन चौहान
जिला अधिकारी सी रविशंकर के निर्देश पर जनपद हरिद्वार में कृषि निवेश विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई। जनपद हरिद्वार में गठित 5 टीमों ने कुल 45 स्थानों पर छापेमारी कर कुल 59 नमूनों को लिया है, जिसमें उर्वरक के 26 नमूने, बीज के 4 नमूने जबकि कृषि रक्षा रसायनों के 29 नमूने लिए गए। इस दौरान कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए। उन्हें अब नोटिस जारी किया जा रहा है।
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कृषि निवेश विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर बिक रहे सामानों की जांच के लिए रूड़की की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल, हरिद्वार के उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान, भगवानपुर के उपजिलाधिकारी स्मिता परमार, अपर उप जिलाधिकारी रूड़की पूरण सिंह राणा, लक्सर के उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी के निर्देशन में टीमें बनाई। जिलाधिकारी के निर्देश पर बृहस्पतिवार को टीम मैदान में उतरी। मुख्य कृषि अधिकारी डाॅ वीकेश कुमार यादव ने बताया कि अभियान के तहत 45 स्थानों पर छापेमारी की गई। जिसमें 59 नमूने लिए। बताया कि सभी नमूनों को परीक्षण हेतु गुणवत्ता परीक्षण लैब भेजा जाएगा। परीक्षण रिपोर्ट में नमूना अमानक पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। छापमोरी के दौरान बंद मिले विर्क्रेताओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *