डीएम सी रविशंकर के निर्देशों पर डीएवी स्कूल ले रहा टयूशन फीस




गगन नामदेव
जिलाधिकारी सी रविशंकर के निर्देशों का अनुपालन करते हुए लॉक डाउन अवधि में डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल अभिभावकों से टयूशन फीस के लिए मैसेज कर रहा है। स्कूल के प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित जी ने स्कूल की व्यवस्थाओं को गतिमान बनाये रखने के लिए अभिभावकों से टयूशन फीस जमा कराने की बात कही है। जिसके बाद से अभिभावकों में ही स्कूल के प्रति सम्मान की भावना बढ़ी है।
हरिद्वार का डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर नैतिक मूल्यों की कसौटी पर पूरी तरह से खरा उतरता रहा है। आर्य समाज के नियमों पर संचालित होने वाले इस स्कूल में राष्ट्रहित सर्वोपरि ध्येय रहा है। स्कूली बच्चों में भी देशभक्ति की भावना की सीख दी जाती है। लेकिन फिलहाल की स्थिति पर बात करें तो पूरा देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है। जिसके चलते देशभर में लॉक डाउन है। देशभर के तमाम शिक्षण संस्थान पूरी तरह से बंद है। इसी क्रम में हरिद्वार का डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल भी बंद है। लेकिन सत्र 2020—21 के शुरू होने से पूर्व ही डीएवी स्कूल केंद्र सरकार के लॉक डाउन अवधि का पूरी तरह से पालन कर रहा है। इस दौरान बच्चों की शिक्षा प्रभावित ना हो तो स्कूल ने आन लाइन पढ़ाई शुरू करा दी। इसी दौरान राज्य सरकार ने निजी स्कूलों की अर्थ व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए लॉक डाउन अवधि में फीस लेने के लिए निर्देश जारी किए। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने पहले आदेश में स्वेच्छा से फीस देने के निर्देश दिए। लेकिन दूसरे आदेश में टयूशन फीस को जमा कराने के निर्देश दिए गए। जिसके बाद हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर ने 2 मई को सभी निजी स्कूलों को आदेश जारी किया कि सभी स्कूल महज टयूशन फीस ही लेंगे। अन्य किसी प्रकार का कोई शुल्क नही लिया जायेगा। इस आदेश का अनुपालन कराने की जिम्मेदारी मुख्य शिक्षा अधिकारी को दी गई तथा उल्लघंन करने की दिशा में कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। डीएम सी रविशंकर के इस आदेश के जारी होने के तत्काल बाद हरिद्वार के डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल ने अभिभावकों को टयूशन फीस जमा कराने का संदेश जारी किया। प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित ने बताया कि अभिभावकों से टयूशन फीस की डिमांड की गई है। जिन अभिभावकों ने पूर्व में अधिक धनराशि जमा करा दी है। उनकी फीस को आगामी महीनों में समायोजित कर दिया जायेगा। अथवा रिफंड कर दिया जायेगा। डीएवी स्कूल ने इस वर्ष फीस में किसी भी मद में कोई बढोत्तरी नही की गई। सत्र 2019—20 की फीस को इस सत्र में लागू किया गया है। राज्य सरकार के आदेशों का डीएवी स्कूल पूरी तरह से पालन कर रहा है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *