कोरोना इलाज के लिए पहली आयुर्वेदिक दवा की पतंजलि आज करेगा घोषणा




आज की जाएगी कंट्रोल्ड क्लीनिकल ट्रायल के परिणामों की घोषणा

आयुर्वेदिक दवा पर पतंजलि और NIMS ने संयुक्त रूप से किया है रिसर्च

आयुर्वेदिक दवा का नाम रखा गया है कोरोनिल

नवीन चौहान
दुनियाभर में महामारी के रूप में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस के इलाज के लिए दुनिया भर के डॉक्टर जुटे हैं। एलोपैथी के अलावा आयुर्वेद और होम्योपै​थ में भी इस महामारी को जड़ से मिटाने के लिए खोज की जा रही है। इस दौरान बाबा रामदेव के पतंजलि संस्थान ने आयुर्वेदिक दवा कोरोना को मात देने के लिए लांच करने की तैयारी की है।

आज यानि मंगलवार को कोरोना की एविडेंस बेस्ड पहली आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल को पूर्ण वैज्ञानिक विवरण के साथ लॉन्च करने की तैयारी पतंजलि ने की है। हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ में आचार्य बालकृष्ण लॉन्च इस दवा को लॉन्च करेंगे। इस दौरान योग गुरू बाबा रामदेव के अलावा दवा पर रिसर्च करने वाले वैज्ञानिक और डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि इस दवाई समूह में गिलोय, अश्वगंधा, श्वासरी, अणु तेल आदि शामिल है। अब देखना यही है कि इस दवा के बाजार में आने के बाद कोरोना मरीजों को कितना लाभ मिलता है। यदि यह दवा कोरोना को हराने में कारगर साबित हुई तो दुनिया में एक बार फिर से भारत का डंका बजेगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *