पत्रका​रिता, सांस्कृतिक व सामाजिक सक्रियता के पर्याय वरिष्ठ पत्रकार की मृत्यु से उत्तरखंड में शोक




नवीन चौहान
उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार दीप जोशी इस दुनिया में नहीं रहे। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनकी मृत्यु से सामाजिक, राजनैतिक, पत्रकार और गणमान्य लोगों ने शोक जताया है। उनकी सामाजिक सरोकारों की पत्रकारिता और समाज सेवा को हमेशा याद किया जाएगा।
उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार दीप जोशी ने सोमवार को दिल्ली के अस्पताल में अंतिम सांस ली। वे फेफड़ों के संक्रमण से जूझ रहे थे। नेशनल हार्ट इंस्टिट्यूट में दीप जोशी एडमिट थे। बेहतर पत्रकार होने के साथ दीप जोशी सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते रहे। दीप जोशी ने कई समाचार पत्रों में अपनी सेवाएं दी। पत्रकारिता में 25 साल से अधिक का समय दिया। वे बेहद सरल, हंसमुख, दयालु प्रकृत्ति के व्यक्ति थे। दीप जोशी अल्मोड़ा में पत्रकारिता, सांस्कृतिक व सामाजिक सक्रियता के पर्याय थे। उनके निधन पर पत्रकार संगठनों, राजनीतिज्ञ व सामाजिक क्षेत्र दे जुड़े लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय, यशपाल आर्य, धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, अल्मोडा के जिलाधिकारी नितिन भदौरिया आदि के साथ पत्रकारों ने शोक जताया है। हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकार कौशल सिखौला, प्रेसक्लब के अध्यक्ष दीपक नौटियाल, महामंत्री धर्मेंद्र चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार सुनील दत्त पांडेय आदि ने शोक जताया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *