पीठाधीश्वर कैलाशानंद गिरी महाराज ने घोषित किए ​अपने तीन उत्तराधिकारी, इन्हें मिली जिम्मेदारी




गोपाल रावत
काली मंदिर के पीठाधीश्वर और हाल में घोषित हुए श्री निरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने अपने उत्तराधिकारी घोषित कर दिए हैं। जूना अखाड़ा, अग्नि अखाड़ा, आह्वान अखाड़ा के पदाधिकारियों की मौजूदगी में घोषित हुए। उन्होंने केशवानंद ब्रह्मचारी, बालमुकानंद ब्रह्मचारी, अवंतिकानंद ब्रह्मचारी को घोषित किया है।
बुधवार को काली मंदिर के पीठाधीश्वर और हाल में घोषित हुए श्री निरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेडर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने ​तीन शिष्यों को संन्यास की दीक्षा देते हुए अपने उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है। उन्हें विभिन्न आश्रमों की जिम्मेदारी दी जाएगी। इस दौरान आचार्य महामंडलेश्वर पर संशय होने पर चर्चा हुई। काली मंदिर पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने बताया कि तीन उत्तराधिकारी बनाएं हैं, उन्हें पीठों और आश्रमों की जल्द ही जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी।
जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरि ​गिरि महाराज, सभापति श्रीमहंत प्रेम गिरि सचिव महेश पुरी, श्रीमहंत शैलेंद्र, अग्नि अखाड़ा के सभापति श्री महंत मुकदानंद महाराज, प्रमेश्वरानंद, आह्वान अखाड़ा से महामंत्री श्रीमहंत सत्यागिरी आदि शामिल हुए।

दक्षिण पीठ काली मंदिर में पीठाधीश्वर कैलाशानंद गिरी महाराज के साथ बैठक करते हुए अन्य अखाड़ों के श्रीमहंत और पदाधिकारी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *