DAV Public School देहरादून में खिलाड़ियों ने दिखाएं प्रतिभा के रंग




नवीन चौहान.
डीएवी पब्लिक स्कूल डिफ़ेन्स कॉलोनी, देहरादून में डीएवी प्रबन्धकर्तृ समिति, नई दिल्ली के तत्वाधान में डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स का आयोजन प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी किया गया।

राज्य स्तर की इन खेल स्पर्धाओं में डीएवी हल्द्वानी, काशीपुर, हरिद्वार, बाज़पुर तथा देहरादून के खिलाडियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

चयनित प्रतिभागी और टीमों द्वारा राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व किया जाएगा।

इन प्रतियोगिताओं का आयोजन आने वाले समय में यूपी, हरियाणा तथा दिल्ली एनसीआर में किया जाएगा। इस वर्ष हर खेल को तीन वर्गों अंडर 14, अंडर 17 एवं अंडर 19 में आयोजित किया गया। तीनों वर्गों में छात्र-छात्राओं ने खूब बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या शालिनी समाधिया जी ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दीं।

उन्होंने कहा कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में खेल चरित्र निर्माण, अनुशासन स्थापित करने और समूह में कार्य करने की भावना को बढ़ावा देने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

उन्होंने विद्यार्थियों को स्वस्थ खेल भावना के साथ इन खेलों को खेलने की सीख भी दी। डीएवी प्रबन्धकर्तृ समिति, नई दिल्ली द्वारा प्रतिवर्ष इन खेलों का आयोजन किया जाता है।

इस राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत कबड्डी, रोलर स्केटिंग, शतरंज, जूडो, रैसलिंग, बैडमिंटन आदि प्रतियोगिताएँ आयोजित की गयी।

जूडो, कबड्डी, रेसलिंग, शतरंज, बैडमिंटन आदि प्रतियोगिताओं में डीएवी देहरादून के विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराया।

प्रधानाचार्या जी ने सभी विजेता खिलाड़ियों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिये शुभकामनाएँ दीं तथा राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *