शोभित विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर क्विज प्रतियोगिता, विजेता हुए सम्मानित




मेरठ।
शोभित विश्वविद्यालय मेरठ में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम में क्विज़ प्रतियोगिता, टेक्निकल सेमिनार, पोस्टर प्रतियोगिता एवं मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व में आयोजित गणित दिवस के सभी विजेताओं की घोषणा हुई। कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर छात्रों द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी को देखते हुए छात्रों के द्वारा की गई मेहनत की प्रशंसा की एवं उनके साथ अपने विचार साझा किए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में छात्राएं भी बढ़-चढ़कर विज्ञान में दिलचस्पी ले रही हैं। विज्ञान एवं कृषि को एक साथ जोड़कर कैसे नए-नए आयामों को खोजा जाये इस पर कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने छात्रों द्वारा प्रस्तुत किये गए मॉडल को शोध पत्र के माध्यम से प्रकाशित किया जाने पर बल दिया। विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो जयानंद ने छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा की। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में मेरठ के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के 200 से अधिक छात्रों ने सहभागिता की।

छात्रों के द्वारा विभिन्न तरह की प्रदर्शनी दी गयी जिसमे मुख्य रूप से हिड्रोफोनिक तकनीक एवं लेज़र तकनीक आकर्षण का केन्द्र रहे। वहीं पोस्टर प्रतियोगिता में नेशनल साइंस डे की इस वर्ष की थीम ग्लोबल साइंस फॉर ग्लोबल वेलबेइंग के ऊपर विज्ञान के विभिन्न उपयोग्यता को दर्शाया गया। जिसमें मुख्य रूप से चिकत्सा विज्ञान पर बातचीत हुई वहीं, कृषि विज्ञान के छात्रों ने विभिन्न तकनीक को दर्शाया।

मैथेमेटिक्स डे (2022) के विजेता गौरव अग्रवाल बीटेक 1st ईयर, अनुज कुमार पंडित बीटेक 1st ईयर एवं नवनीत बीटेक 1st ईयर क्रमश प्रथम, दितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान क्विज़ प्रतियोगिता में आकाश कुमार बीटेक प्रथम वर्ष की छात्रा प्रथम काश्वी दीक्षित बीटेक प्रथम वर्ष ने दितीय एवं नीलकंठ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के डी फार्मा के छात्र राजा पंचाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। टेक्निकल सेमिनार मे खुशी दुबे बीटेक प्रथम वर्ष अभय कुमार बीटेक प्रथम वर्ष एवं मुदित सिंह बीटेक प्रथम वर्ष क्रमश: प्रथम, दितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतीक तोमर बी. एसी. (ए. जी.) एंव गौरव शेवलिक बी. एसी. (ए. जी.) ने प्रथम गौरव अग्रवाल बीटेक प्रथम वर्ष एवं किश्ले कांत बीटेक प्रथम वर्ष ने दितीय दीपंशि राजपूत एवं मुदित सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मॉडल प्रदर्शनी में प्रतीक तोमर बी. एसी. (ए. जी.) , गौरव शेवलिक बी. एसी. (ए. जी.) जातिन सिंह बी. एसी. (ए. जी.) प्रथम आदित्य गौरव बीटेक प्रथम वर्ष, नवनीत बीटेक प्रथम वर्ष दितीय एवं आयुष तोमर प्रथम वर्ष रोहित कटियार प्रथम वर्ष अजय कश्यप प्रथम वर्ष तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम के संयोजक डीन डॉ राकेश कुमार जैन एवं सह संयोजिका प्रो. डॉ ज्योति शर्मा ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी शिक्षण संस्थाओं को अपना धन्यवाद ज्ञापित किया। टेक्निकल सेमिनार एवं क्विज़ प्रतियोगिता का संचालन शमशाद हुसैन ने किया। कार्यक्रम का संचालन छात्र नवनीत एवं खुशी दुबे ने किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ अनिल कुमार निषाद ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में कुलसचिव डॉ गणेश भारद्वाज, वरिष्ठ निदेशक एचआर एवं कॉर्पोरेट रिलेशन देवेंद्र नारायण, डॉ राजुल दत्त, डॉ अभिषेक डबास, डॉ संदीप कुमार, डॉ सुधीश शुक्ला, डॉ अल्पना जोशी, डॉ शैल ढाका, डॉ निधि त्यागी, आयुष मदान, डॉ नवनीश त्यागी, डॉ एवगेनिया, डॉ निशांत कुमार पाठक, विजय महेश्वरी, राजेश पांडे, डॉ राखी भारद्वाज, डॉ अनिकेत कुमार, डॉ जयंत महतो, रमन कौशिक एवं छात्रों का विशेष सहयोग रहा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *