नवीन चौहान.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को पार्टी प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के लिए हरिद्वार पहुंचे। यहां उन्होंने वर्चुअल रैली की और उसके गंगा आरती में शामिल हुए। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों में उत्साह देखने को मिला।
राहुल गांधी ने कहा कि कुछ दिन पहले संसद ने मैंने कहा था कि एक देश के दो देश बनाए जा रहे हैं। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योनजाएं दो देश बना रही हैं। जिसमें एक देश चुने हुए पूंजीपतियों का है। जो प्राइवेट हवाई जहाज, मर्सिडीज कुछ भी सोचे वो मिल सकता है। दूसरा हिंदुस्तान मजदूरों और छोटे व्यापारियों है। उन्होंने कहा कि लेकिन हम दो हिंदुस्तान नहीं बनने देंगे। कहा कि जो प्रधानमंत्री होता है वह जनता से बात करता हैं और जनता की आवाज सुनता है। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं हैं, वह 21वीं सदी के राजा हैं।
भगत सिंह चौक पर वर्चुअल रैली के दौरान राहुल गांधी ने जनता से चार वादे किये। कहा कि वह चार लाख लोगों को रोजगार देंगे। घरेलू सिलिंडर की कीमत पांच सौ रुपये से ज्यादा नहीं होने देंगे। उत्तराखंड में हमारी सरकार आई तो हम राज्य में न्याय योजना लागू करेंगे, जिसके तहत पांच लाख परिवारों को चालीस हजार रुपये हर साल दिए जाएंगे। चौथा वादा राहुल गांधी ने चिकित्सा सुविधाएं दरवाजे तक पहुंचाने का किया।