नवीन चौहान.
हरिद्वार। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश विजयवर्गीय ने संसद में इस्तेमाल की गई राहुल की भाषा पर कड़ी आपत्ति दर्ज करायी। कहा कि देश की एक बड़ी पार्टी का प्रमुख होने के बाद भी राहुल गांधी संसद में चौराहे की भाषा का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने राहुल को नसीहत देते हुए कहा कि चौराहे और संसद में बात करने में बड़ा फर्क है।
कैलााश विजयवर्गीरू ने कहा कि चीन पर उनकी गलतबयानी का खुद उनके ही विदेश मंत्री रहे नटवर सिंह और यहां तक कि अमेरिका ने भी आपत्ति जतायी। राहुल पर तंज कसते हुए उन्होने कहा कि नीति और नीयत में फर्क नहीं होना चाहिए। वे देश से माफी मांगे। वे प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकारों से मुखातिब थे।
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राहुल गांधी संसद में चौराहे की भाषा का इस्तेमाल करते हैं। वे भारत को देश नहीं मानते, संसद में पिछले दिनों उनके बयान गैर जिम्मेदार हैं जिसके लिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए।
पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि रोजगार सृजन को केंद्र में रखकर ही मोदी सरकार ने भविष्य की योजनाओं को ध्यान में रखते हुए बजट रखा है। कहा कि उत्तराखंड भले ही छोटा राज्य है लेकिन यह सीमावर्ती राज्य सामरिक, धार्मिक और आध्यात्मिक रूप से भारत का मुकुट मणि है।
विजयवर्गीय ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि आने वाले समय में साल के बजट को रोजगार सृजन को केद्र में रखकर बनाया गया है। दावा किया कि आने वाले समय में देश में 65 लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि नगर विधायक और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के नेतृत्व में हरिद्वार में बीते बीस सालों में जमकर विकास हुआ है। चाहे घाट हो, सड़कें हो, फलाईओवर हो या फिर अन्य जनहितकारी योजनाओं की बात हो, यह धरातल पर उतरा है।
प्रेस वार्ता में जिला महामंत्री विकास तिवारी, मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, निगम में नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल आदि मौजूद थे।