समर कैम्प में बाल कलाकारों ने बिखेरे गीत और नृत्य के रंग




हरिद्वार। विद्याविहार एकेडमी में आयोजित समर कैम्प के समापन अवससर पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, मेयर मनोज गर्ग ने वैष्णवी क्रियशन के बाल कलाकारों का उत्साह वर्धन किया। विगत 15 दिनों से वैष्णवी क्रियेशन द्वारा विद्या विहार एकेडमी में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा था। जिसमें देश की प्रसिद्ध बाल कलाकार वैष्ण्वी झा बालक बालिकाओ को नृत्य का प्रशिक्षण दे रही थीं। समापन अवसर पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक एवं मेयर मनोज गर्ग ने बाल कलाकार वैष्णवी झा को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हरिद्वार की इस बाल प्रतिभा ने अल्पायु में ही विभिन्न रंगमंचों एवं चैनलों पर अपनी प्रतिभा के जलवे विखेरे है। उससे पूरे प्रदेश का मान बढ़ा है। समर कैम्प के समापन अवसर पर बाल कलाकारों ने गीत और नृत्य के जलवे विखेरे। बच्चों ने क्लासिकल एवं वैस्टर्न डांस पर आधारित अपनी प्रस्तुतियां देकर तालियां बटोरी। समाजसेवी कमला जोशी विद्या विहार एकेडमी की प्रिसीपल शोभना पालीवाल, गंगासभा के स्वागत मंत्री प्रदीप झा, इंडियन सुपर स्टार के एमडी अजित दुबे, कत्थक गुरू प्रदीप महाराज ने कार्यक्रम के आयोजक सुरेंद्र झा एवं बबीता झा को बधाई देते हुए वैष्णवी को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए दिये गये योगदान की प्रशंसा की। समारोह का संचालन विजेंद्र पालीवाल ने किया। वहीं दूसरी ओर पाइन क्रिस्ट स्कूल में इमैक संस्था के द्वारा आयोजित किये गये समर कैम्प के समापन अवसर पर श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के कोठारी महंत मोहनदास, सेवा भारती के जिला अध्यक्ष वीके गुप्ता, भाजपा महिला मोर्चे की जिला अध्यक्ष रीता चमोली ने उपस्थित होकर बाल कलाकारो तथा इमैक संस्था के सदस्यों आशीष झा, विभव भटनागर, हेमा भंडारी, मनोज शुक्ला, सुनीता झा, श्वेता, संदीप खन्ना, मानसी मिश्रा, नीरज शर्मा, शादाब सलमानी, सुधा टोंक आदि को इस प्रकार के रचनात्मक आयोजन के लिए बधाई दी तथा बाल कालाकारों को पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साह वर्धन किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *