अंडरग्राउंड हो रहे हरिद्वार में तस्कर, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान

हरिद्वार। धर्मनगरी में तस्कर अंडरग्राउंड हो रहे हैं। इन भूमिगत हो रहे तस्करों को दबोचने के लिये नारकोटिक्स प्रभारी कुलदीप सिंह पूरा दम लगा रहे हैं। मुखबिर तंत्र की मदद से तस्करों के ठिकानों पर दबिश दे रहे है। स्मैक किंग भोला की गिरफ्तारी के बाद कनखल क्षेत्र के तस्करों के अंडरग्राउंड होने की खबर हैं। वही अवैध रूप से शराब की ब्रिकी करने वाले माफियाओं की धर पकड़ के लिये भी नारकोटिक्स सेल की टीम मुस्तैदी से जुटी हंै। गत एक सप्ताह के भीतर कई दर्जन शराब माफियाओं को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा चुका हैं।
SSP Krishan Kumar Vk ने कुछ सप्ताह पूर्व जनपद पुलिस के कार्यक्षेत्रों में फेरबदल कर युवा उप निरीक्षक कुलदीप सिंह को नारकोटिक्स सेल प्रभारी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी थी। पुलिस कप्तान की दी गई जिम्मेदारी पर खरा उतरने के लिये उप निरीक्षक कुलदीप सिंह ने नारकोटिक्स सेल की कमान संभालते ही मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले माफियाओं के खिलाफ नजरे तिरछी कर ली। खूफिया तंत्र से जानकारी जुटाने के बाद तस्करों के ठिकानों पर दबिश दी जाने लगी। पुलिस की सक्रियता को देखते हुये तस्कर अंडरग्राउंड हो गये। नारकोटिक्स सेल की टीम ने कनखल क्षेत्र में स्मैक तस्कर भोला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वही अवैध शराब की ब्रिकी करने वालों में ज्वालापुर क्षेत्र से गूंगा व बब्बू निवासी भेल और नूरती देवी निवासी भेल को गिरफ्तार कर उनके अवैध शराब बरामद की गई। इसके अलावा कई अन्य शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया गया। नारकोटिक्स सेल प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले असामाजिक तत्वों की सूचना देने वालों के नाम व पहचान गोपनीय रखी जायेगी। हरिद्वार को नशा मुक्त बनाने के लिये नारकोटिक्स की टीम अथक प्रयास कर रही है। इस मिशन को पूरा करने के लिये जनता का सहयोग जरूरी हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *