एसएसपी की दूरदर्शिता से हरिद्वार जलने से बचा लेकिन अग्निपरीक्षा बाकी, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, 

हरिद्वार। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके की दूरदर्शिता और बुद्धिमता से हरिद्वार जलने से तो बच गया। लेकिन अग्निपरीक्षा अभी बाकी है। 10 और 13 अप्रैल को होने वाले आंदोलन को लेकर हरिद्वार पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। खूफिया विभाग पल-पल की जानकारी जुटाने में लगा है। इस बार कोई चूक ना हो इसके लिये पुलिस और प्रशासन पूरी तैयारी कर रहा है। पूर्व से ही रणनीति बनाई जा रही है। इन दोनों दिनों में जनपद की कानून व्यवस्था को बनाये रखने की चुनौती जिलाधिकारी दीपक रावत और एसएसपी कृष्ण कुमार वीके के कंधों पर है।
2 अप्रैल को दलितों के भारत बंद का आंदोलन का असर हरिद्वार में भी हुआ। करीब 50 हजार की संख्या में दलित समाज के लोग बिना किसी नेतृत्व के सड़कों पर आ गये। हजारों की संख्या की भीड़ बाजार को बंद कराने के लिये हाथों में लाठी डंडे लेकर दुकानदारों से अभद्रता करने लगे। जब इस बात की जानकारी एसएसपी कृष्ण कुमार वीके को मिली तो उन्होंने तत्काल हरिद्वार पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर नजर रखने के लिये सड़कों पर उतार दिया। यही वो क्षण था जब एसएसपी कृष्ण कुमार वीके को चंद सिपाहियों के साथ 50 हजार की संख्या में भड़के हुये दलित समाज के लोगों को काबू करना था। हरिद्वार में शांति व्यवस्था को बहाल रखना था और सरकारी संपत्ति को जलने से बचाना था। तभी एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने वो निर्णय किया जिसको हरिद्वार के वासी कभी भुला नहीं पायेंगे। ये वक्त हरिद्वार पुलिस के धैर्य की अग्निपरीक्षा की घड़ी का था। एसएसपी के निर्देशों पर जनपद पुलिस प्रदर्शनकारियों के नजदीक तो पहुंच गई। प्रदर्शनकारियों की हरकतों को कैमरे में कैद भी करती रही। पुलिस सड़कों पर लाठी फटकार कर अपनी ताकत का एहसास कराती रही। लेकिन पुलिस ने हजारों की संख्या की भीड़ को शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन के लिये समझाती रही। लेकिन पुलिस ने किसी आंदोलनकारी पर बल प्रयोग नहीं किया। यही कारण रहा कि आंदोलनकारी कुछ देर प्रदर्शन करने के बाद खुद व खुद शांत हो गये और उपद्रवी तत्वों के मंसूबे सफल नहीं हो पाये। वही रूड़की शहर के आसपास और ग्रामीण इलाकों में आगजनी और तोड़फोड़ की घटनायें हुई। इसी घटना से सबक लेते हुये हरिद्वार पुलिस और प्रशासन 10 अप्रैल व 13 और 14 अप्रैल में होने वाले आंदोलन को लेकर पूरी तरह से सजग है। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने बताया कि हरिद्वार में पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। किसी भी व्यक्ति के द्वारा शांति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास किया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *