पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिलने चंपावत से पैदल देहरादून पहुंचा टेक राज जोशी






काजल राजपूत
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की सादगी, सरलता और ईमानदारी के कार्यो से प्रभावित होकर चम्पावत का एक युवक टेक राज जोशी 15 ​दिनों तक पैदल चलकर उनके आवास पर मिलने पहुंचा। टेकराज अपने पूर्व सीएम से मिलकर बेहद प्रभावित हुआ। उसकी खुशी का ठिकाना नही रहा। टेक राज जोशी ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को अपने घर पर आने का निमंत्रण दिया। टेक राज ने घर से लाए गए प्यार के रूप में आचार को त्रिवेंद्र जी का दिया, त्रिवेंद्र जी ने बड़े ही आत्मीय रूप से ससम्मान स्वीकार किया।
विदित हो कि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भले की सत्ता की कुर्सी से दूर हो। लेकिन उनकी सादगी, सरलता से उत्तराखंड की जनता भली भांति परिचित है। इसी के चलते उनकी उत्तराखंड में खासी लो​कप्रियता है। मुख्यमंत्री की कुर्सी पर रहने के दौरान उनके द्वारा लिए गए दूरदर्शी निर्णयों से उत्तराखंड की जनता फलीभूत हो रही है। अटल आयुष्मान योजना हो या घस्यिारी जनकल्याण योजना का सीधा लाभ जनता को मिल रहा है। यही कारण है कि उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत की लोकप्रियता में लगातार इजाफा हो रहा है। उनके द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविरों से प्रेरित होकर बड़ी संख्या में युवक रक्तदान करने के लिए आगे आए। ऐसे ही उत्तराखंड के युवा टेक राज जोशी ने चंपावत से पैदल चलकर देहरादून पहुंचने तक के सफर में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के प्रति अपनी भावनाओं को जाहिर किया। टेक राज जोशी ने बताया कि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत एक आदर्श व्यक्तित्व है। जो युवाओं के प्रेरणास्रोत्र बन चुके है। युवा पीढ़ी को उनके बताए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। ताकि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सकारात्मक परिणाम दिखाई दे



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *