पुलिस कप्तान के निर्देशन में दिन रात काम करती रही पुलिस, तब पकड़ में आया गैंग




विजय सक्सेना.
कोतवाली रानीपुर पुलिस ने पारदी जाति के खानाबदोश गैंग को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कामयाबी पर डीआईजी/एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने सभी का हौसला बढ़ाया है।

पुलिस की इस टीम ने डीआईजी/एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत के निर्देशन में दिन रात काम किया। सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई। मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर सूचना एकत्रित की गई। दर्जनों संदिग्धों से पूछताछ की गई, तब कहीं जाकर पुलिस को एक लाइन मिली जिस पर चलकर इस गिरोह को पकड़ा गया।

पुलिस टीम शामिल पुलिसकर्मी
निरीक्षक अमरचन्द शर्मा– प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर, निरीक्षक मुकेश सिंह चौहान – प्रभारी निरीक्षक थाना कनखल, निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट- प्रभारी निरीक्षक सीआईयू हरिद्वार,
व0उ0नि0 अनुरोध व्यास, उ0नि0 रणजीत तोमर सीआईयू हरिद्वार, उ0नि0 अशोक सिरसवाल,
उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार, उ0नि0 नितेश शर्मा थानाध्यक्ष बहादराबाद, हे0का0 सुन्दर लाल, का0 पंकज देवली, का0 दीप गौड, का0 454 विजयपाल, का0 407 सतेन्द्र यादव, कां0 414 जयपाल, का0 938 बलवन्त, कां0 516 निर्मल थाना कनखल, का0 नरेन्द्र, कां0 उमेश,
का0 मनोज रावत, का0 विवेक, कां0 वसीम, कां0 पदम, कां0 अजय, कां0 हरवीर, का0 शशिकान्त त्यागी थाना कोतवाली नगर हरिद्वार, का0 प्रेम थाना कोतवाली ज्वालापुर।

खानाबदोश गैंग, कोई स्थायी ठिकाना नहीं
ये बदमाश पारदी जनजाति के खानाबदोश लोग हैं, जिनका कोई स्थाई ठिकाना नहीं है। ये लोग मूलतः मध्य प्रदेश के उज्जैन, गुना, ग्वालियर व मंदसौर के आस पास के रहने वाले है। इनका अपराध करने का अपना एक अलग ही तरीका होता है। ये लोग अपने परिवार की औरतों व बच्चों के साथ अलग-2 राज्यों में बड़े बड़े धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशनो व बस अड्डों के आस पास अस्थाई रूप से बिछौना डालकर रहना शुरू करते है। दिखावे की खातिर दिन के समय बच्चों के खिलौने व गुब्बारे आदि बेचने का काम करते है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *