विजय सक्सेना.
उधमसिंह नगर पुलिस ने अवैध रूप से चल रही शराब की भटटी को पकड़ कर वहां मिले करीब 10 हजार लीटर लहन को नष्ट कर दिया। इस दौरान 60 लीटर कच्ची शराब भी बरामद हुए उसे कब्जे में ले लिया गया है।
उधमसिंहनगर पुलिस की नशे के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में पुलिस ने गुलरभोज क्षेत्र में छापेमारी कर मौके पर 10 हजार लीटर लहन नष्ट किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थानाध्यक्ष गदरपुर के निर्देशन में दिनांक 17-08-2022 को चौकी गूलरभोज क्षेत्रांतर्गत ककराला डाम अन्दर ककराला नाले के किनारे व डाम अन्दर जंगल में कच्ची शराब की भट्टियों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। जिसमें मौके पर लगभग 10 हजार लीटर लहन नष्ट किया गया व मौके पर एक कच्ची शराब की भट्टी चलती हुई पकडी गयी। मौके से एक काले रंग की टायर ट्यूब में 60 लीटर अवैध कच्ची शराब खाम व शराब खाम बनाने के उपकरण बरामद किए गए।
पुलिस के मुताबिक छापेमारी के दौरान अवैध शराब की भट्टी चलाने वाले अभियुक्त गुरमित सिंह पुत्र बरियाम सिंह व गुरदेव पुत्र जंगीर सिंह निवासीगण ककराला गूलरभोज थाना गदरपुर जनपद उधमसिंह नगर मौके से फरार हो गए। जिनके के विरुद्ध थाना गदरपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 170/2022 धारा 60 (2) Ex Act बनाम गुरमित सिंह आदि पंजीकृत किया गया हैं।