उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार पत्रकारों पर हुई मेहरबान




नवीन चौहान
उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार पत्रकारों पर मेहरबान हो गई है। सरकार का ध्यान पत्रकारों की समस्याओं की ओर जाने लगा है। इसी के चलते सचिव मुख्यमंत्री एवं आयुक्त कुमाऊॅ मण्डल राजीव रौतेला ने हल्द्वानी में एक मीडिया सेंटर बनाने को हरी झंडी दी है। पत्रकारों के लिए मीडिया सेंटर को भव्य बनाया जायेगा और तमाम आधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था की जायेगी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सचिव मुख्यमंत्री एवं आयुक्त कुमाऊॅ मण्डल राजीव रौतेला ने शुक्रवार को तिकोनिया स्थित सूचना एवं लोक सम्पर्क के मीडिया सेन्टर का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के जन सम्पर्क अधिकारी विजय बिष्ट भी मौजूद थे। उप निदेशक सूचना योगेश मिश्रा ने सचिव एवं आयुक्त श्री रौतेला तथा पीआरओ श्री बिष्ट का बुके देकर स्वागत किया
मीडिया सेन्टर में मौजूद पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री रौतेला ने कहा कि शासन द्वारा मीडिया से समन्वय तथा सूचनाओं के संकलन एवं सम्प्रेषण हेतु तीन मीडिया सेन्टर सचिवालय, विधानसभा तथा कुमाऊॅ के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में स्थापित किये हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हल्द्वानी का मीडिया सेन्टर एक छोटे से किराये के भवन में संचालित होने के कारण अपने उद्देश्यों को भली-भाॅति पूरा नहीं कर पा रहा है। हल्द्वानी के मीडिया सेन्टर का जल्द ही सुविधायुक्त एवं भव्य भवन बनाया जायेगा। सरकारी भूमि तेजी से तलाशने के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित कर दिया गया है। निरीक्षण के दौरान उपस्थित अपर जिलाधिकारी प्रशासन हरबीर सिंह तथा सिटी मजिस्ट्रेट पंकज उपाध्याय से उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर भूमि तलाश करने का काम करें तथा सूचना विभाग के लिए भूमि आवंटन करने का प्रस्ताव उनके सम्मुख प्रस्तुत किया जाये। उन्होंने कहा कि सूचना विभाग का काम काफी तत्परता वाला और सजगता वाला है। कुमाऊॅ मण्डल में सूचना विभाग की काफी संक्रियता एवं तत्परता देखने को मिल रही है।
श्री रौतेला में मीडिया सेन्टर के रख-रखाव, स्वच्छता एवं सफाई आदि की भी तारीफ की। उन्होंने बेहतर कार्य करने वाले मीडिया सेन्टर के कनिष्ठ लिपिक मोहन चन्द्र जोशी को बुके व अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी अहमद नदीम, सुधीर कुमार, आनसिंह मटियाली, मोहन फुलारा आदि मौजूद थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *