शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी के तीन वाहन बरामद




योगेश शर्मा.
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने एक ऐसे शातिर वाहर चोर को गिरफ्तार किया है जिसने दो दिन में तीन वाहन चोरी किये। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी के तीनों वाहन बरामद कर लिये हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी है और नशे की लत को पूरा करने के लिए वह वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र अंतर्गत वाहन चोरी की बढ़ती हुई घटनाओं की रोकथाम व खुलासे के निर्देश दिये गए थे। इसी के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर के नेतृत्व में वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम द्वारा कड़ी पतारसी एवं सुरागरसी करते हुए चेकिंग के दौरान पुरानी पंचायती वैश्य धर्मशाला के गेट के पास से अभियुक्त फरमान पुत्र निसार निवासी मोहल्ला कैथवाडा कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार को चोरी के वाहन मोपेड (विक्की) नंबर UK08AY 8536 TVS XL- 100 संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 92/23 धारा 379 आईपीसी के साथ गिरफ्तार किया।

अभियुक्त की निशानदेही पर वाहन मा​रूति वैन नंबर UP10D 5105 जो कि सब्जी मंडी से चोरी हुई है को धीरवाली बैरियर नंबर-5 बागोवाली के जंगल से बरामद किया गया, जिसके संबंध में कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 96/23 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत है तथा एक वाहन लोडिंग टेंपो नंबर UK14CA 1833 रंग नीला जो सब्जी मंडी से चोरी कर सलेमपुर चौक पर खड़ा किया गया जो पूर्व में लावारिस हालत में बरामद किया गया है जिसके संबंध में कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 88/23 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत है।

आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 88/23 धारा 379, 411 आईपीसी चलानी कोतवाली ज्वालापुर ।

  1. मु0अ0सं0 92/23 धारा 379, 411 आईपीसी चलानी कोतवाली ज्वालापुर
    3.मु0अ0सं0 96/23 धारा 379, 411आईपीसी चालानी कोतवाली ज्वालापुर

पुलिस टीम
1.प्रभारी निरीक्षक आर के सकलानी
2.व0उ0निरी0 संतोष सेमवाल
3.उपनिरीक्षक सुनील रमोला
4.उपनिरीक्षक शमशेर अली

  1. कॉन्स्टेबल नितुल यादव
    6.कांस्टेबल वीर सिंह
  2. कांस्टेबल वीरेंद्र चौहान
  3. कांस्टेबल रोहित


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *