मतदान से 3 दिन पहले क्षेत्राधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र ​का निरीक्षण करने के दिये आदेश




सोनी चौहान
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी जोनल,सेक्टर मजिस्ट्रेटों को अपने दायित्व के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समस्त जोनल,सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान से 3 दिन पूर्व अपने  सम्बन्धित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर पोलिंग पार्टियों को शौचालय, बिजली, पानी इत्यादि आवश्यकताओं की उपलब्धता की जांच कर लें। किसी प्रकार की समस्या होने पर उच्चाधिकारियों को अवगत करायें। पोलिंग पार्टिंया किसी भी दशा में मतदान पूर्णं होने से पूर्व मतदेय स्थल को नहीं छोडेंगे। सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट अपनी-अपनी पोलिंग पार्टियों से समन्वय एवं टीमवर्क के साथ कार्य करें। निर्वाचन कार्याें में पूर्णं शुचिता एवं पारदर्शिता बरतें। आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने 21 एवं 22 नवम्बर को मतदेय स्थलों पर बिजली एवं पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी संबंधित विभागों को दिये। उन्होंने सहायक निर्वाचन अधिकारी को जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट का व्हाटसअप ग्रुप बनाने के निर्देश दिये, जिससे सूचना को व्हाटसअप संदेश के माध्यम से भी प्रेषित किया जा सके।


सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आरआर थपलियाल ने बताया कि 13 नवम्बर को बीएचईएल कन्वेंशन हॉल में पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को प्रथम प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट भी उपस्थित रहेंगे। 18 नवम्बर को द्वितीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। पोलिंग पार्टियां मतदान दिवस की पूर्व संध्या 21 नवम्बर को बीएसएम इंटर कॉलेज रूड़की से प्रस्थान करेंगी। मतदेय स्थलों के लिए आवश्यक पुलिस बल, निर्वाचन किट के साथ पोलिंग पार्टियों को समय मतदेय स्थलों पर रवानगी एवं मतदेय स्थलों पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे।
मतदान नियत समय पर 22 नवम्बर को प्रातः 08ः00 से सायं 05ः00 बजे किया जाएगा। पूर्वाह्न 10ः00 बजे, अपराह्न 02ः00 एवं अंतिम मतदान के उपरांत मतदान प्रतिशत की सूचना तत्काल प्रेषित की जाएगी।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस, मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार विनीत तोमर, अपर जिलाधिकारी वित्त केके मिश्रा, मुख्य शिक्षा अधिकारी आनन्द भारद्वाज, परियोजना निदेशक रमेश चन्द्र तिवारी, मास्टर ट्रेनर एम.पी. ध्यानी सहित जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *