सीएम अखिलेश ने लगायी 17 OBC जातियों को SC में शामिल करने पर मुहर




लखनऊ: यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने गुरुवार (22 दिसंबर) को कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक कीं। अखिलेश की अध्यक्षता में यह बैठक हुई। इस बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी है। इससे पहले बुधवार (21 दिसंबर) को भी अखिलेश ने कैबिनेट बैठक की थी। यूपी सरकार ने बड़ा चुनावी फैसला लिया है सरकार ने 17 ओबीसी जातियों को SC में शामिल करने पर मुहर लगाई है। अब  यह प्रस्ताव केंद्र को राज्य सरकार भेजेगी। कैबिनेट में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का इस्टीमेट पास।

ये जातियां एससी में शामिल
कहार,कश्यप,निषाद, कुम्हार,झीवर,बिंद, केवट,मल्लाह,बाथम,तरह,गोंड समेत 17 जातियां SC में शामिल की गईं ।
इससे पहले 16 दि‍संबर को सीएम अखिलेश ने कहा था कि उनकी सरकार ने अपने चुनाव घोषणापत्र में किए वादे के मुताबिक 17 पिछड़ी जातियों (OBC) को SC में शामिल करने संबंधी प्रस्ताव को केंद्र सरकार को भेज दिया है।

अखिलेश ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने साल  2005 में सीएम रहने के दौरान इन ओबीसी की जातियों को अनुसूचित जातियों एससी में शामिल करने संबंधी प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था। हालांकि‍ उनके बाद आई मायावती सरकार ने इसे वापस ले लिया था।

इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर
1– नगर पालिका मैनपुरी की सीमा का विस्तार।
2– सोनौली (महराजगंज) को नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव।
3– नगर पालिका महोबा,नगर पंचायत कुशीनगर का सीमा विस्तार।
4– नगर पालिका सिकंदराबाद (बुलंदशहर), हमीरपुर, और मथुरा का सीमा विस्तार



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *