भाजपा रानीपुर मण्डल द्वारा घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक




हरिद्वार। भाजपा रानीपुर मण्डल द्वारा घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक का आयोजन फरेडियान धर्मशाला में किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए रानीपुर विधायक आदेश चैहान ने कहा कि कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ घेरा डालो डेरा डालो विरोध प्रदर्शन को प्रत्येक कार्यकर्ता सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। उन्हेांने कहा कि पांच अक्टूबर को प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भी प्रेषित किया जायेगा। उन्होंने युवाओं से आहवान करते हुए कहा कि घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम को सफल बनाये। मण्डल अध्यक्ष उपेन्द्र शर्मा ने कहा कि रानीपुर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह बना हुआ है। यह कार्यक्रम सफल होगा। कार्यकर्ताओं की भीड़ उपेक्षा के अनुरूप होगी। भाजपा युवा मोर्चा के मध्यक्ष अध्यक्ष आलोक चैहान ने कहा कि प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ यह घेराव मील का पत्थर साबित होगा। राज्य सरकार दिशाहीन हो चुकी है हरिद्वार की उपेक्षा की जा रही हैं विकास कार्य अवरुद्ध हो चुके हैं। आबकारी नीति खनन नीति पर सरकार विफल नजर आ रही है। खनन माफिया हरिद्वार में सक्रिय है अपराध पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी 2017 के विधानसभा चुनाव में जनता पूर्ण रूप से कांग्रेस को मुंह तोड़ जबाव देगी। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विकास को प्रमुखता से राज्यों में लागू कर रहे हैं लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री मात्र केन्द्र को बदनाम करने में लगे हुए हैं चमन चैहान ने कहा कि युवा भाजपा की रीढ़ की हड्डी है। युवा वर्ग ही आगामी 2017 के विधानसभा चुनाव में अपनी अहम भूमिका निभायेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों का प्रचार प्रसार करते रहे कार्यकर्ता घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। युवा जिलाध्यक्ष हरजीत सिंह ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा रानीपुर मण्डल पूर्व से ही राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अपने आंदोलन चलाता रहा हैं उन्होंने घेराव के कार्यक्रम को सफल बनाने का आहवान किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *