माया का सीएम पर निशाना, कहा- अधूरा है एक्सप्रेस-वे




नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने सोमवार को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे को लेकर सीएम अखिलेश पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ”लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे अभी तक अधूरा है, लेकिन अगले साल चुनाव को देखते हुए सीएम अखिलेश आनन-फानन में इसका उद्घाटन कर रहे हैं। जब मेरी सरकार सत्ता में थी तब नोएडा एक्सप्रेस वे बन रहा था। लोगों ने कहा कि चुनाव से पहले मैं उसका उद्घाटन कर दूं, लेकिन वो पूरी तरह से बनकर तैयार नहीं था। इसलिए मैंने उसका उद्घाटन नहीं किया। मुझे लोगों की जान जोखिम में डालकर कोई राजनीति नहीं करनी थी। सरकार बदली और सपा मुखिया ने उस एक्सप्रेस वे की शुरुआत की।”

3 दिन पहले हुए था प्रमुख सचिव का एक्सीडेंट

यूपी सरकार में प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल का बीते 18 नवंबर को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर एयर शो से लौटने के दौरान एक्सीडेंट हुआ था। सहगल की कार सामने से आ रही दूसरी कार से इतनी तेज टकराई थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए थे। उन्हें सिर में काफी चोट आई और पैर की फीमर बोन में फ्रैक्चर हुआ। इस एक्सीडेंट में उनका ड्राइवर बुरी तरह जख्मी हुआ था, जो अभी भी वेंटीलेटर पर जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। वहीं, गुड़गांव के मेदांता मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में नवनीत सहगल का अभी भी इलाज चल रहा है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *