वाणिज्य कर अधिकारियों के खिलाफ गरजे व्यापारी




हरिद्वार। महानगर व्यापार मण्डल जिला हरिद्वार के व्यापारियों ने महानगर व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में वाणिज्य कर के अधिकारियों के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। महानगर व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि कल कुछ छोटे व्यापारियों को वाणिज्य कर विभाग द्वारा नोटिस भेजे गये। जिनकी सैल पांच लाख से कम है और जो सैल्स टैक्स के दायरे में नहीं आते। बेवजह त्यौहारी सीजन के समय जिस समय छोटे व्यापारियों ने लोन वगैरा लेकर अपनी दुकान में स्टाॅक भरा है उसके आधार पर उनको नोटिस भिजवाये गये हैं जो कि पूर्ण रूप से हरिद्वार के व्यापारियों का शोषण है जिसको किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। पहले से ही गंगा बंदी के बाद हरिद्वार का व्यापार मंदी के दौर से गुजर रहा है और दीपावली के त्यौहार पर छोटे व्यापारियों को कुछ राहत मिलती है इसलिए वह उधार लेकर अपनी दुकानों में माल भरे हैं और इस समय इनके विभाग के अधिकारियों द्वारा बेवजह व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है। अगर जब बेवजह व्यापारियों को परेशान किया गया और सैल्स टैक्स के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न किया गया तो इनके कार्यालय में जाकर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा और इन्हें बाजारों में नहीं घुसने दिया जायेगा। खड़खड़ेश्वर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विनोद गिरि, महामंत्री राजेश सुखीजा ने संयुक्त रूप से कहा कि एक नहीं कई व्यापारियों को कल नोटिस दिये गये हैं और बेवजह व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है। अगर इन्हें कार्यवाही करनी थी तो पहले व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके इस बात की जानकारी लेनी चाहिए। बिना किसी सूचना/नोटिस के ऐसी कार्यवाही करना व्यापारियों का शोषा है जो बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और जब पांच लाख रुपये से कम आय वाले व्यापारी श्रेणी में नहीं आत तो दीपावली के स्टाॅक से सर्वे करके उनकी गलत रिपोर्ट के आधार पर उनका नोटिस काटना दुर्भाग्यपूर्ण है जो महानगर व्यापार मण्डल बर्दाश्त नहीं करेगा और पुरजोर विरोध किया जायेगा। सड़कों पर उतरकर आंदोलन होने को बाध्य होना पड़ेगा और वाणिज्य कर अधिकारियो का घेराव किया जायेगा। प्रदर्शन में मुख्य रूप से कविराज शर्मा, पंकज सुखीजा, दीपक मेहता, धर्मपाल प्रजापति, भूदेव शर्मा, सचिन अरोड़ा, अजय वाधवा, अमित जैन, सोनू सुखीजा, मनीष जैन, कपिल कुमार, धर्मपाल प्रजापति, विशाल मलिक, प्रमोद पाल, पंकज शर्मा, बलकेश, योगेश अरोड़ा, देव पाण्डेय, राजेश शर्मा, राकेश गम्भीर, इन्द्रजीत सिंह, प्रीतम कुमार, तनुज महेश्वर, अमित बंसल, संदीप चैधरी, शशीभूषण पाण्डेय, ईशू चावला एवं कई व्यापारी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *