नेकी का घर तैयार कर की मिसाल पेश




हरिद्वार। सेक्टर-2 भेल मार्ग पर ज्वालापुर के जगदीश नगर निवासी लोकेन्द्र पाल ने अनूठी मिसाल पेश करते हुए नेकी का घर बनाकर लोगों को एक संदेश देते हुए इस घर में अनुपयोगी वस्तुओं को रखा जा सकेगा। साथ ही जिन लोगों को उन वस्तुओं की आवश्यकता होगी वह नेकी के घर से उन वस्तुओं को अपने प्रयोग के लिए ले जा पायेगें। यह नेकी का घर रात्रि 10 बजे तक उन लोगों के लिए खुला रहेगा जिनकों कपड़े, जूते, चप्पल या अन्य आवश्यकताओं की चीजों की जरूरत पड़ेगी वह इस नेकी के घर से अपनी जरूरत की चीजें निशुल्क ले सकेंगे। लोकेन्द्र पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि समाचार के माध्यम से यह प्रेरणा मेरे दिमाग में घर कर गई। इराक देश में दीवार पर अनपयोगी चीजों को टंगा दिया जाता था। इस समाचार को देखकर मुझे भी अहसास हुआ कि अपने हरिद्वार शहर में ऐसा नेकी का घर बनाया जाये जिसमें अनुपयोगी वस्तुओं को हम स्वयं रख सकें और अन्य लोगों के लिए मदद पहुंचाकर उन सामानों को नेकी के घर में रख सकें। लोकेन्द्र पाल पेशे से शिक्षक हैं उन्होंने एक लाख की लागत से इस नेकी के घर को तैयार कराया। स्थानीय निवासी उनके इस नेकी के घर को बनाने की तारीफें कर रहे हैं स्थानीय पार्षद रवि धींगड़ा एवं विक्की तनेजा ने कहा कि वेस्ट सामान लोग इधर उधर सड़कों पर फेंक देते हैं कई बार पुराने कपड़े गंगा आदि में भी लोग बहा देते हैं ऐसे में यह नेकी का घर उन लोगों के लिए काम आयेगा जो लोग अपने वेस्ट सामानों को इस नेकी के घर में रख सकते हैं। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग इस नेकी के घर से अपने उपयोग के सामान निशुल्क ले सकेेगें। साथ ही गरीब असहाय लोगों को कपड़े जूते, चप्पल, स्वेटर, कम्बल आदि इस नेकी के घर से मिल सकेगें। ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जायेगा। अनुउपयोगी वस्तुओं को इस नेकी के घर में रखकर लोगों की मदद करें। संजय वर्मा, अनिल शर्मा, आशीष, संदीप, मेजर अवनीश प्रताप सिंह ने नेकी के घर की प्रशंसा करते हुए कहा कि लोगों के घरों में वेस्ट सामान होते हैं ऐसे में इस घर में ऐसी वस्तुएं रखी जा सकेगी जो आर्थिक रूप से कमजोर लोग इस नेकी के घर से अपने उपयोग की वस्तुओं को ले जा सकेगें जिससे लोगों को फायदा होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *