संगम नगरी को CM अखिलेश ने दी सौगात




लखनऊ: सीएम अखिलेश यादव ने रविवार (25 दिसंबर) को लोकभवन में इलाहाबाद के संगम तट पर बनने वाले पुल का शिलान्यास किया। ये पुल संगम तट बनेगा जिसकी लागत 1,250 करोड़ है। इसमें वृद्ध, अशक्त और दिव्यांग तीर्थ यात्रियों के लिए संगम तट तक फोर लेन सेतु और वहां पहुंचने के मार्ग का शिलान्यास शामिल है।

इसके अलावा सीएम ने 3,368 करोड़ की लागत की इलाहाबाद की 25 परियोजनाओं का भी शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसके अलावा यूपी डफरिन अस्पताल इलाहाबाद, 100 बेड का एमसीएच विंग का निर्माण, मेजा तहसील में अनावासीय भवनों का निर्माण और करछना के आवासीय भवनों का निर्माण कार्य, पुलिस लाइन परिसर में क्राइम ब्रांच ऑफिस व अमर चंद्र शेखर आजाद पार्क का सुंदरीकरण व इलाहाबाद की 11 सडक़ों का निर्माण कार्य का भी शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में इलाहाबाद से आए कई संत मौजूद रहे। इसके साथ ही अखाडा परिषद् के अध्यक्ष नरेंद्र भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *