दिल्ली में हुए बम धमाके से हरिद्वार में अलर्ट, कुंभ-2021 की चुनौती से जोड़कर हुए बढ़ाई चौकसी




नवीन चौहान
दिल्ली में हुए बम धमाके से हरिद्वार धर्मनगरी में अलर्ट घोषित करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग करते हुए चैकसी बढ़ा दी है। हरिद्वार पुलिस और कुंभ मेला पुलिस प्रशासन ने इसे चुनौतियों से जोड़कर लेते हुए पूरी रात चेकिंग की। संदिग्धों की भी बड़े स्तर पर चेकिंग की। बसों में होटलों में ठहरे हुए यात्रियों की डिटेल चेक की तो संदिग्ध होने पर यात्रियों की चेकिंग की। सभी होटल, धर्मशाला, लाॅच संचालकों को हिदायत की संदिग्ध व्यक्ति को न ठहराएं और ऐसे लोगों की तत्काल पुलिस को सूचना दे। सीमाओं पर भी चेकिंग की गई।
शुक्रवार को दिल्ली में बम धमाका हो गया। इसे आतंकी घटना से जोड़ा गया। बम धमाके के बाद से हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर और एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने जनपद में अलर्ट घोषित कर दिया। इससे सभी कोतवालियों की पुलिस, बम स्कवायड के अलावा कुंभ में तैनात स्पेशल पुलिस सड़क पर उतर गई। पुलिस ने बड़े स्तर पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। रेलवे स्टेशन, बस अड्डे के साथ हरकी पैड़ी के तमाम घाटों पर हाईवे के पुलों के साथ सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग शुरू कर दी। बम निरोधी दस्ते, डाॅग स्कवायड टीम ने भी सार्वजनिक स्थानों के साथ संदिग्धों की चेकिंग की। प्रदेश की सीमाओं पर चैकसी बढ़ाते हुए बसों के साथ निजी वाहनों में भी चेकिंग की। हरिद्वार पुलिस ने होटलों, धर्मशाला, लाॅज और सभी ठहरने वाले संभावित स्थानों पर चेकिंग की। एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस स्वयं मैदान में उतरे रहे। उन्होंने प्रत्येक संदिग्ध व्यक्ति की चेकिंग कराई। वहीं, कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल भी अलर्ट रहे और कुंभ में नियुक्त स्पेशल फोर्स के साथ चेकिंग अभियान चलाया। उन्होंने प्रत्येक घाट और हाईवे के पुलों पर चेकिंग चलवाई।

हरकी पैड़ी पर नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्धों की जांच करते हुए


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *