बडी कार्रवाई: पतंजलि के पास 9 अवैध कालोनियों को किया सील




नवीन चौहान.
हरिद्वार मंे अवैध कालोनियों के खिलाफ हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण की कार्रवाई लगातार जारी है। शुक्रवार को प्राधिकरण की टीम ने शान्तरशाह पतंजलि क्षेत्र में बन रही 9 अवैध कालोनियों पर सील की कार्रवाई की। प्राधिकरण की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा है।

जानकारी के अनुसरा उपाध्यक्ष/जिलाधिकारी हरिद्वार-रूडकी विकास प्राधिकरण, हरिद्वार के निर्देशों के क्रम में ंसचिव हरिद्वार-रूडकी विकास प्राधिकरण के नेतृत्व में प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत शान्तरशाह पंतजलि क्षेत्र में 09 अनाधिकृत कालोनियों को मौके पर सील किया गया। इसके अलावा बरसानाधाम कालोनी शान्तरशाह में अनाधिकृत रूप से बन रहे धार्मिक निर्माण को भी सील किया गया। उक्त अनाधिकृत कालोनियॉ सहदेवपुर मार्ग शान्तरशाह में अवैध रूप से विकसित की गयी है।

इसके अलावा हरिद्वार क्षेत्रान्तर्गत श्याम चौहान द्वारा डी-11 गली फ्रेडन्स कालोनी सुभाषनगर, ज्वालापुर, जिला-हरिद्वार में भी अवैध कालोनी को सील किया गया। प्राधिकरण क्षेत्र में कार्यवाही उत्तम सिंह चौहान (सचिव ह0रू0वि0प्रा0), विजय नाथ शुक्ला (संयुक्त सचिव/ उप जिलाधिकारी रूडकी), माधवानन्द जोशी (अधिशासी अभियन्ता), डी0एस0रावत व पंकज पाठक (सहायक अभियन्ता), ललित मोहन पोखरियाल (नायब तहसीलदार रूडकी), संजीव अग्रवाल (अवर अभियन्ता) तथा प्राधिकरण स्टाफ द्वारा सीलिंग की कार्यवाही सम्पन्न की गयी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *