अवैध खनन की चेकिंग करने देर रात निकले देहरादून के कप्तान




नवीन चौहान.
अवैध खनन की आकस्मिक चेकिंग में देर रात पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून सड़कों पर निकले। पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून की आम जनता से अपील, अवैध खनन से संबंधित किसी शिकायत पर सीधे संबंधित थाना प्रभारी या उनको दे सूचना।

दिनांक: 26-02-2023 की देर रात्रि पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थाना सहसपुर, थाना सेलाकुई तथा थाना विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत बरोटीवाला, डाकपत्थर, कुल्हाल आदि क्षेत्रों में ऐसे स्थानों, जहां पर खनन का कार्य चल रहा है, का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों को स्पष्ट निर्देश दिये गये कि किसी भी दशा में सूर्यास्त के बाद कोई भी खनन कार्य न हो। यदि किसी थाना क्षेत्र में अवैध खनन अथवा खनन वाहनों की ओवरलोडिंग पाई जाती है तो संबंधित चौकी प्रभारी व थाना प्रभारी की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही अवैध खनन करने वाले खनन माफियाओं के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए उनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई भी की जाएगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *