मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जलेबी और गोलगप्पे का प्रेम




नवीन चौहान.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनता में लोकप्रियता हासिल करने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं. कभी रेडी पर खड़े होकर जलेबी खा रहे हैं तो कभी गोलगप्पे का चटकारे ले जा रहे हैं. हालांकि इस सब के पीछे मकसद साल 2022 में सत्ता हासिल करने का है.

हरिद्वार जनपद के झबरेड़ा में विकास कार्यों को शुभारंभ करने आए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक दुकान पर जाकर जलेबी का आनंद लिया. ऐसे ही उन्होंने खटीमा में जाकर गोलगप्पे का स्वाद चखा। जबकि इससे पूर्व वह कढ़ी चावल का स्वाद चख चुके हैं।

जानकारों की मानें तो यह चुनाव दौर है। ऐसे में हर नेता चाहता है कि वह अधिक से अधिक लोगों तक अपनी पहुंच बना सके। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी आम जनता के बीच जाकर उनके बीच में अपनेपन का अहसास कराना चाहते हैं।

लोगों का कहना है कि आम आदमी के पास जब कोई वीआईपी पहुंचता है तो वह प्रसन्न हो जाता है। उसकी भी लोकप्रियता क्षेत्र में बढ़ जाती है। जबकि नेता अपनी लोकप्रियता के ​लिए ऐसा करते हैं।

सीएम धामी जिस तरह से कम समय में अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच बनाने का प्रयास कर रहे हैं वह काबि​ले तारीफ है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *