चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरूस्कृत किया




सोनी चौहान
ज्वालापुर क्षेत्र की प्रख्यात स्वागत सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण विधायक आदेश चौहान, वरिष्ठ समाजसेवी नसीम सलमानी, जमशेद खान, संस्था के महासचिव गुलनवाज सिद्दीकी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। विजेता प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार से पुरुस्कृत प्रदान किए गए। इस अवसर पर अपने संबोधन में विधायक आदेश चौहान ने कहा कि स्वागत सामाजिक संस्था अपने दायित्वों को बेहतर तरीके से निभा रही है। महिलाओं और युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के संस्था के प्रयास स्वागत योग्य हैं। उन्होंने कहा कि युवतियों को सिलाई, कढ़ाई, ब्यूटीशियन आदि जैसे कई प्रशिक्षण भी संस्था की और से दिए जा रहे हैं। जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर परिवार का सहयोग कर रही हैं। चित्रकला प्रतियोगिता ऐसा माध्यम है। जिससे स्कूली बच्चों की बौद्धिक क्षमताओं का आकलन भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि सामाजिक क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से सभी को सहयोग करना चाहिए। वरिष्ठ समाजसेवी नसीम सलमानी ने कहा कि युवतियों को रोजगार परक बनाने की संस्था की मुहिम अवश्य ही समाज में जागरूकता ला रही है। निरक्षर महिलाओं को आत्मनिर्भर कर संस्था अपने दायित्व का निर्वाह कर रही है। महासचिव गुलनवाज सिद्दकी ने कहा कि चित्रकला प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के 230 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए बच्चों ने दिए गए विषयों पर सुन्दर चित्र बनाकर अपनी प्रतिभा को दर्शाया। उपाध्यक्ष नदीम सलमानी ने बताया कि संस्था पिछले दो वर्षो से महिलाओं व बच्चों के लिए कार्य कर रही है। समय समय पर संस्था की और से विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दो वर्गो में आयोजित की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रेय अरोड़ा, आरुष सिंह ने द्वितीय व दृष्टि कश्यप ने तृतीय स्थान प्राप्त किय। सभी विजेता प्रतिभागियों को 3100, 2100 एवम 1100 रुपये का नकद पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। द्वितीय वर्ग में अमनप्रीत कौर प्रथम, सनम धवन, और अदिति को तृतीय घोषित किया। सांत्वना पुरस्कार पाने वालों में प्राची गौतम, अप्सरा खुर्रम, सृष्टि, विभूति सिंह, आनंदी, काव्यांश कपूर, प्रियम दास, हरीश शर्मा, दिव्यांशी,उन्नति कोहली को सांत्वना पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। आयोजन को सफल बनाने में गुलनवाज सिद्दकी, तबस्सुम सिद्दीकी, अनिल महाजन, सोमपाल, नदीम सलमानी, खुशबू सलमानी का उल्लेखनीय योगदान रहा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *