गोद ली मलिन बस्ती मायाकुंड वार्ड 7 में चलाया स्वच्छता अभियान




योगेश शर्मा.
पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय कैंपस ऋषिकेश की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं नमामि गंगे प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अशोक कुमार मेंदोला के दिशा निर्देशन में अडॉप्टेड मलिन बस्ती मायाकुंड वार्ड क्रमांक 7 में स्वयंसेवीओ द्वारा स्वच्छता अभियान—2 के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया।

इस दौरान बस्ती के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया, साथ ही केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही है योजनाओं से स्वयंसेवी द्वारा बस्ती के लोगों को अवगत कराया गया। इस दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही है प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना, मनरेगा गौरा देवी कन्या धन योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना, गंगा गाय महिला डेयरी योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान फिट इंडिया कार्यक्रम आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।

इस अवसर पर फ्रीडम ग्रुप फाउंडेशन की ओर से समाजसेवी अजय दास द्वारा बस्ती में स्वच्छता अभियान में सहयोग प्रदान किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अपनी ओर से वहां रहने वाले बच्चों को फल एवं बिस्कुट का वितरण किया गया। इस अवसर पर अमित रतूड़ी, माधुरी, दुर्गा, मनीषा महर, अदिति, सुहानी, साक्षी, वेशान्वी, प्रियंका, अक्षिता, दीक्षा, गुंजन, सृष्टि, प्रीति, आकांक्षा,रिंकी, दिया, सोनी, राधा आदि मौजूद रहे। I



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *