कोरोना: जिला जेल से 12 बंदियों और एक सीआईएसएफ कर्मी में हुई पुष्टि




नवीन चौहान
हरिद्वार जिला जेल से बंदियों एवं सुरक्षाकर्मियों में लगातार कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो रही है। रविवार को आई रिपोर्ट में 12 बंदियों एवं स्टाफ में कोरोना की पुष्टि हुई। जेल से अब तक 200 से अधिक बंदियों एवं सुरक्षाकर्मियों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। इनके अलावा एक सीआईएसएफ के स्टाफ में भी पुष्टि हुई।
हरिद्वार जिले में कोरोना के 32 मरीजों के मामले सामने आए। जबकि स्वस्थ होने पर 6 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। अब जनपद के अस्पताल एवं ​कोविड केयर सेंटरों में 67 मरीज भर्ती है। मरीजों में हरिद्वार शहरी क्षेत्र से 13, बहादराबाद से 13, नारसन से एक, खानपुर से एक, रुड़की से 2, भगवानपुर से एक, अन्य जिले से एक मरीज का मामला आया। मरीजों के मामले सामने आने पर 1875 लोगों के सैंपल भरे गए। हरिद्वार जिले में अब तक कोरोना के 9898 मरीजों के मामले सामने आ चुके है। सीएमओ डा एसके झा ने बताया कि मरीजों के मामले आने पर और प्राथमिक लक्षणों के आधार पर अब तक 152854 लोगों के सैंपल भरे जा चुके हैं। इनमें से 144054 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। अब इनमें से 8800 सैंपलों की रिपोर्ट आनी शेष है। मरीजों के मामले कम होने से मात्र 5 एक्टिव क्षेत्र पाबंद रह गए है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *